scriptकुटीर के लिए रोजगार सहायक ने 20-20 हजार रुपए वसूले | Employment Assistant recovered 20-20 thousand rupees for cottage | Patrika News
छतरपुर

कुटीर के लिए रोजगार सहायक ने 20-20 हजार रुपए वसूले

शिकायत कर लगाए आरोप

छतरपुरAug 20, 2019 / 01:48 am

हामिद खान

Employment Assistant recovered 20-20 thousand rupees for cottage

Employment Assistant recovered 20-20 thousand rupees for cottage

नौगांव. विकासखंड अंतर्गत के ग्राम पंचायत कुर्राहा में पदस्थ रोजगार सहायक आमिर खान द्वारा कुटीर के नाम पर ग्रामीणों से साहब के नाम पर 20-20 हजार रुपए की वसूली की जा रही है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने सोमवार को जनपद पंचायत सीईओ से की है। जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर जनपद क्षेत्र की पंचायत कुर्राहा के लगभग एक दर्जन ग्रामीण नौगांव जनपद पंचायत पहुंचे। जहां उन्होंने सीईओ डॉ. हरीश केशरवानी को कुर्राहा में रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ आमिर खान के नाम शिकायती शपथ-पत्र सौंपे। कुर्राहा निवासी 40 वर्षीय रहीम खान, 55 वर्षीय बंशी अहिरवार, 65 वर्षीय ताज खान, बरातीलाल अहिरवार, भुनिया अहिरवार, राजेश अहिरवार ने बताया कि हम लोगों का वर्ष २०16-17 में प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ था। जिसमें शासन द्वारा 3 किस्तें प्राप्त हुई हैं। हम लोगों के द्वारा आवास का कार्य पूरा कर लिया गया है। लेकिल आवास के नाम पर रोजगार सहायक आमिर खान द्वारा साहब को देने के लिए किसी से 10 तो किसी से 20 हजार रुपए यह कहकर लिया था कि तुम्हारी कुटीर तभी स्वीकृत मानी जाएगी। जब यह रुपए साहब के पास पहुंच जाएंगे। लोगों ने बताया कि इसके पहले भी रोजगार सहायक आमिर खान की शिकायतें हो चुकी हैं। लेकिन अधिकारियों द्वारा नोटिस देकर जांच की बात की जाती है। लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि किस साहब के लिए रोजगार सहायक द्वारा ग्रामीणों से पैसे लिए गए हैं इसकी जानकारी नहीं दी जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो