scriptगणेश विसर्जन के दौरान इंजीनियरिंग के छात्र की नदी में डूबने से मौत, एेसे हुई थी जरा सी चूक | Engineering student dies during drowning during Ganesh immersion | Patrika News

गणेश विसर्जन के दौरान इंजीनियरिंग के छात्र की नदी में डूबने से मौत, एेसे हुई थी जरा सी चूक

locationछतरपुरPublished: Sep 24, 2018 12:32:13 pm

Submitted by:

rafi ahmad Siddqui

मृतक छात्र रविवार को गणेश प्रतिमा के विसर्जन के के दौरान अपने दोस्तों के साथ नदी में गया था

Engineering student dies during drowning during Ganesh immersion

Engineering student dies during drowning during Ganesh immersion

छतरपुर। शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज नौगांव के एक छात्र की रविवार को गर्रोली स्थित धसान नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक छात्र रविवार को गणेश प्रतिमा के विसर्जन के के दौरान अपने दोस्तों के साथ नदी में गया था। मृतक छात्र जबलपुर का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार जबलपुर निवासी रुद्ध नारायण नौगांव में जैन मंदिर के पीछे किराए के मकान में अपने दोस्तों के साथ रहता था। उसने अपने दोस्तों के साथ घर ही गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की थी। दस दिन पूजा अर्चना के बाद रविवार को रुद्र नारायण अपने दोस्तों के साथ गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए गर्रोली के पास स्थित धसान नदी गया था। गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान अचानक रुद्ध प्रताप धसान नदी में डूब गया। जैसे ही इसकी जानकारी दोस्तों को लगी तो उन्होंने पहले उसे आसपास देखा। जब उसका कोई पता नहीं चला तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व गोताखोरों द्वारा धसान नदी में छात्र के शव के शव की तलाश शुरू की गई।
एक घंटे बाद मिला शव
जैसे ही इसकी सूचना दोस्तों के द्वारा पुलिस को दी गई तो पुलिस ने तैराक बुलाकर धसान नदी में इंजीनियरिंग के साथ रुद्ध नारायण की तलाश शुरू कर दी। धसान नदी में ज्यादा पानी होने के कारण करीब एक घंटे तक गोताखोर छात्र को पानी के अंदर ढूढते रहे। रुद्धनारायण गहराई में पहुंचा गया था। गोताखोरों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद छात्र के शव को धसान नदी से बाहर निकाला।
पिछले वर्ष भी हुई थी घटना
धसान नदी पर पिछले वर्ष भी गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई थी। पूर्व में हुई इस घटना के बाद भी प्रशासन नहीं चेता। इस बार प्रशासन की लापरवाही से फिर एक छात्र की धसान नदी में डूबने से मौत हो गई। अगर पूर्व में हुई नदी में डूबने से युवक की मौत से प्रशासन सीख लेता तो यह घटना न होती।
धसान नदी पर नहीं थी व्यवस्था
गणेश विसर्जन के द्वारा धसान नदी पर सैंकड़ों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। क्षेत्र के लोग गणेश प्रतिमाओं को लेकर पूरी श्रद्धा के साथ धसान नदी पर पहुंच कर पूजा अर्चना कर गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित करते हैं। गणेश विसर्जन के दौरान कोई अप्रिय घटना घटित न हो इसके लिए धसान नदी पर पुलिस की चौकसी व तैनाक मौजूद रहते हैं लेकिन धसान नदी पर गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान प्रशासन रवैया ढीला नजर आया। जिस कारण छात्र आसमय ही मौत के मुंह में समा गया।
मृतक छात्र के परिजनों को दी सूचना
धसान नदी में इंजीनियरिंग के छात्र का शव मिलने के बाद उसे नौगांव स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर डॉक्टर ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। रुद्ध नारायण के माता पिता जबलपुर में रहते हैं। पुलिस इसकी सूचना मृतक छात्र के परिजनों को मोबाइल से दी है। मृतक के परिजन सूचना मिलते ही नौगांव के लिए रवाना हो गए। जवान बेटे की मौत होने से उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
पोस्टमार्टम के लिए परिजनों की सहमति
बेटे की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने की सहमति दे दी है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम नौगांव सीएचसी में कराया जा रहा है। मृतक के परिजन नौगांव आकर अपने बेटे के शव को जबलपुर ले जाएंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो