scriptहर दिन हो रही लूट या चोरी की वारदात, मंदिर भी नहीं सुरक्षित | Every day getting robbed or stolen the temple is not even safe | Patrika News

हर दिन हो रही लूट या चोरी की वारदात, मंदिर भी नहीं सुरक्षित

locationछतरपुरPublished: Sep 19, 2018 02:43:42 pm

Submitted by:

Neeraj soni

देरी रोड क्षेत्र में एक रात में ही टूट गए तीन दुकानों के ताले, माता के मंदिर में भी चोरों ने लगाई सेंध

azamgarh crime

आजमगढ़ क्राइम की खबरें

छतरपुर। शहर सहित जिले की कानून व्यवस्था इन दिनों पटरी से उतरी हुई है। पूरे शहर के प्रमुख चौराहों-तिराहों सहित विशेष प्वाइंटों पर हाइटेक सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बाद भी पुलिस की तीसरी नजर चोर-लुटेरों को नहीं देख पा रही है। अपराधी लगातार वारदातें कर रहे हैं। उनके सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिल रहे हैं, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आने से पूरे सिस्टम पर सवाल उठ रहे हैं। जिले में हर दिन छोटी-बड़ी वारदातें हो रही है। बमीठा क्षेत्र में पुलिस के संरक्षण में चल रहे जुआ फड़ की लूट का मामला हो या फिर हाइवे पर बाइक सवारों की लूट का मामला हो, हर मामले में पुलिस लकीर पीटते नजर आ रही है। शहर की दुकानों के ताले तोडकर दुकानदारों की मेहनत की कमाई पर हाथ साफ करने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। 10 सितंबर की रात को सागर रोड पर अज्ञात चोरों ने माता के मंदिर सहित तीन चाय और पान की गुमटियों पर हाथ साफ दिया। जाहिर है चोरों के निशाने पर आने से अब छोटै दुकानदार भी नहीं बच रहे हैं। दूसरी तरफ पुलिस इन मामलों में एफआइआर दर्ज करने या मामलों को सुलझाने की जगह उन्हें दबाने का प्रयास कर रही है।
एक रात में तीन दुकानों के टूटे थे ताले :
पिछले सप्ताह 9-10 सितंबर की रात 4 बदमाशों ने सागर रोड स्थित 3 दुकानों एवं एक मंदिर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जहां एक और चाय और पान की दुकान संचालित करके अपना गुजर-बसर करने वाले तीन दुकानदारों की दुकानों के ताले काटकर अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। वहीं देरी रोड स्थित माता मंशापूरन देवी मंदिर का ताला तोड़कर माता के चांदी के जेवर सहित चोरों ने दानपेटी भी चुरा ली। पास में स्थित सीसीटीवी कैमरे की फु टेज में अपराधी भी कैद हुए। बावजूद इसके वारदात के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
सीसी टीवी कैमरे में कैद हुए बदमाश :
पान की गुमटी संचालित करने वाले दुकानदार प्रहलाद दुबे की दुकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में 4 बदमाशों को डॉ. सतीश चौबे की गली से आते हुए साफ देखे गए हैं। उसी गली में माता का मंदिर भी है। फुटेज में जो तस्वीरें सामने आईं हैं उसमे चार चोरों को गली से निकलते हुए देखा जा सकता है। सीसीटीवी फ ुटेज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बदमाशों ने पहले गली के अन्दर स्थित मंदिर में चोरी की। फिर प्रहलाद दुबे की पान की गुमटी में भी हाथ चोरी कर ली। उसके बाद चोरों ने अन्य दो दुकानों पर भी निशाना बना लिया। चारों जगह पर चोरी करने का जो तरीका भी एक सा था। इससे जाहिर है कि वारदात करने वाला एक ही गिरोह है।
माता मंदिर से ले गए जेवरात-दानपेट (फोटो नंबर ०३, ०४)
देरी रोड पर स्थित माता मंशापूरन देवी मंदिर को 9-10 सितंबर की रात 4 अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। मंदिर के पुजारी गोवर्धन तिवारी ने बताया कि चोरों ने ताला तोड़कर अलमारी में रखे माता के जेवरात सहित दान पेटी में रखी नगदी पर हाथ साफ किए। चोरों द्वारा एक चांदी का छत्र, आठ चांदी के चूड़ा, 2 चांदी की पायल, एक बूफ र, चार साउंड, एक पेन ड्राइव, दानपेटी की नगदी एवं एक एम्पलीफयर चुराया है। पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली, लेकिन अब तक आरोपियों का पता नहीं चला।
पान दुकान का भी सामान ले गए
मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोरों ने अगला निशाना सागर रोड पर पिछले 25 साल से पान की दुकान संचालित करने वाले प्रहलाद दुबे की दुकान को बनाया। दुकान के सामने मौजूद सीसीटीवी कैमरे में चार अज्ञात चोरों को प्रहलाद दुबे की दुकान की ओर हाथ में लोहे की रॉड लिए हुए आते दिखाई दे रहे हैं। प्रहलाद दुबे की दुकान से करीब 10 हजार रुपए की नगदी एवंं सामान चुरा कर ले गए चोर।
चाय दुकानदार को भी नहीं छोड़ा
पान गुमटी के ही करीब 100 मीटर की दूरी पर उसी रात बदमाशों ने एक और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस बार निशाना बनाया चाय की गुमटी को। देवेंद्र रैकवार की इस दुकान में भी चोरी करने का तरीका वही था जो मंदिर और पान की दुकान में चोरी करने के लिए अपराधियों ने अपनाया था। यहां से चोर 4500 रूपए नगद और करीब 2000 रुपए का सामान चुराकर ले गए।
चाय की गुमटी को बनाया निशाना
चोरों ने चौथी वारदात राजू कुशवाहा की दुकान में की। डॉक्टर गायत्री नामदेव के घर के सामने चाय इत्यादि की दुकान चलाकर गुजर बसर करने वाले राजू कुशवाहा की दुकान से करीब 5000 रुपए का सामान चोरी हुआ है। दुकान में मौजूद बीड़ी- सिगरेट, गुटखा सहित कुरकुरे, नमकीन बगैरह तक आरोपी चुराकर ले गए। दुकान संचालक का कहना है कि दुकान से सामान चोरी करने के बाद बदमाशों ने दुकान का सिलेंडर वहीं पास में मौजूद झाडिय़ों में फेंक दिया। दुकान में रखे सिक्के भी चोर उठा ले गए। लेकिन अपने किसी काम के न पाकर दुकान से ही कुछ दूर सिक्के भी फेंककर चले गए।

9 दिन 9 वारदातों से दहशत में है जिले के लोग :
7 सितंबर : मऊसहानियां के समीप एक राहगीर को लूटकर बाइक सवार लुटेरे भाग निकले।
8 सितंबर : बदमाशों ने लूट के इरादे से रमेश यादव नामक एक व्यक्ति को नौगाँव के नवोदय विद्यालय के सामने रोक लिया और जब लूट में नाकाम हुए तो राहगीर को गोली मारकर फरार हो गए।
9 सितंबर : गुलगंज थाना क्षेत्र के चौपरिया मंदिर के समीप हाइवे पर अवैध कट्टों की नोक पर खजुराहो से विद्यासागर महाराज के दर्शन करने जा रहे जबलपुर निवासी अमन जैन एवं संदीप जैन से 2 सोने की चैन लूटकर आरोप फरार हो गए थे।
९-१0 सितंबर : रात को देरी रोड पर माता के मंदिर से चांदी के जेवर एवं दानपेटी की चोरी हुई थी। इसी राहत सागर रोड पर ही प्रहलाद दुबे और देवेंद्र रैकवार की दुकान में सेंध लगाकर चोर नगदी एव सामान ले गए। एक अन्य गुमटी को भी चोरों ने निशाना बनाया था।
15 सितंबर : ग्वालियर के व्यापारी विवेक जैन का रुपयों से भरा बैग छतरपुर बस स्टैंड से चोरी हो गया व्यापारी के अनुसार 15 लाख 92 हजार रुपए बैग में थे।
16 सितंबर को कृष्णा कॉलोनी नारायणपुरा रोड निवासी राकेश खरे का करीब 15 हजार का मोबाइल जटाशंकर पैलेस के पास से दिनदहाड़े बिना नंबर की अपाचे से आए दो लुटेरे छीनकर भागे गए थे।
हालांकि 7, 8 और 9 सितंबर को मऊसहानियां, नौगाँव और गुलगंज थाने के चौपरिया मंदिर के समीप लूट और फायरिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है बाकी मामलों में अब भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस इस मामले के आरोपियों तक पहुंचने की जगह उनके नाम गैंगों से जोड़कर अपने समीकरण सेट करने में लगी है।
पुलिस पेट्रोलिंग की खुली पोल :
सिविल लाइन पुलिस पिछले कई महीनों से पन्ना रोड स्थित रेल्वे स्टेशन पर चेकिंग लगाकर आम जनता से वसूली करने में लगी है। शायद इसी के चलते रात में गश्ती देने का समय अब पुलिस को नहीं मिल पाता हो। यही वजह है कि एक रात में एक ही क्षेत्र में 500 मीटर के दायरे में 4 जगह चोरी हो जाती है, वारदात को अंजाम देने वाले सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाते हैं। आम जनता की नींद उड़ जाती है, बावजूद इसके रात्रि गश्त के वक्त पुलिस गहरी नींद में सोई रहती है। जनता लाचार और बेबस नजर आती है और पुलिस की लापरवाही का नतीजा आम जनता को भुगतना पड़ता है।
इनका कहना है :
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सागर रोड पर हुई चोरी की वारदातों की थाना स्तर पर जांच जारी है। जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा। अन्य मामलों में भी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
विनीत खन्ना, एसपी, छतरपुर
पीएसआई सिसौदिया के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दी गई है। वारदात को अंजाम देने वालों की तलाश जारी है। एक-दो दिन में खुलासा होने की उम्मीद है।
– विनायक शुकला, टीआइ सिविल लाइन थाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो