लखनऊ से भोपाल फोरलेन निर्माण के लिए एमपी-यूपी में कवायद तेज
छतरपुरPublished: Nov 06, 2022 05:19:42 pm
यूपी में फोरलेन पर पडऩे वाले गांवों में निर्माण पर रोक, एमपी में नोटिफिकेशन जारी


छतरपुर से गुजरेगा भोपाल-लखनऊ फोरलेन
छतरपुर. दो फोरलेन के जरिए लखनऊ से भोपाल को जोडऩे की राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की परियोजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। कबरई-सागर फोरलेन के जरिए छतरपुर व महोबा कारोबार की राजधानी कानपुर और मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल फोरलेन मार्ग से जुड़ेंगे। इस पर काम शुरू हो गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने डीपीआर तैयार कर लिया है। कई जगह जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 526 किलोमीटर लंबे इस हाइवे को तीन साल में बनाने का लक्ष्य है।