छतरपुर

किसान ने लगाया 49 हजार आहरण करने का आरोप

जिला सहकारी बैंक बिजावर का मामला, डीआइजी व पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
 

छतरपुरJun 09, 2020 / 01:12 am

हामिद खान

Farmer charged 49 thousand withdrawal

छतरपुर . जिला सहकारी बैंक बिजावर में एक किसान गेहूं खरीदी की फसल के 49 हजार की राशि निकाल ली है।
फरियादी सुरिया पिता शुक्ला अहिरवार निवासी मोतीगढ़ ने उप पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक को शिकायती आवेदन सौंपकर बताया कि मैं जिला सहकारी बैंक अपने खाता कमांक 152000825595 में से पैसे निकालने बैंक गया था। यह राशि गेहूं विक्रय की थी। जो 1 जून को 49 हजार वाउचर भरकर बैंक के मैन गेट पर बैठे कर्मचारी को दिया था। जिसमें मेरे साथ अशोक कुमार मिश्रा के गवाह के रूप में हस्ताक्षर थे। जिसके बाद बैंक द्वारा मेरे 49 हजार रुपए किसी अन्य व्यक्ति को आहरण कर दे दिए हैं। मैं सुबह से शाम ६ बजे तक वाउचर जमा करने के बाद खड़ा रहा लेकिन कोई जानकारी नहीं दी गई। जब हम ने दूसरा वाउचर भरकर दिया तो पता चला कि पैसे किसी अन्य को निकाल कर दे दिए हैं। सुरिया ने आरोप लगाया कि मेरे वाउचर पर गवाह के रूप में पहले से हस्ताक्षर थे और मेरे दो जगह अंगूठा का निशान था जब बैंक वालों ने मुझे वाउचर दिखाया तो उस पर दो अन्य लोगों के अंगूठे के निशान व एक और गवाह के हस्ताक्षर व मोबाइल नंबर डला मिला। सुरिया ने शिकायती आवेदन एसडीएम, थाना प्रभारी व जिला सहकारी बैंक महाप्रबंधक को सौंपा। लेकिन मामले में कोई कार्रवाई न होने पर सोमवार को मुख्यालय आकर डीआईजी व पुलिस अधीक्षक के यहां शिकायती आवेदन दिया है। सुरिया ने मांग की है कि मेरे 49 हजार रुपए की राशि वापस दिलाई जाए व रुपए गायब करने में दोषी बैंक के अधिकारियों पर मामला दर्ज किया जाए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.