scriptरबी फसल के लिए सोसायटियों से किसानों को मिलेगा खाद-बीज | Farmers will get fertilizer seeds from societies for Rabi crop | Patrika News

रबी फसल के लिए सोसायटियों से किसानों को मिलेगा खाद-बीज

locationछतरपुरPublished: Oct 23, 2019 01:14:47 am

Farmers will get fertilizer seeds from societies for Rabi crop

रबी फसल के लिए सोसायटियों से किसानों को मिलेगा खाद-बीज

रबी फसल के लिए सोसायटियों से किसानों को मिलेगा खाद-बीज

छतरपुर. जिले के ऐसे किसान जिनकी कर्जमाफी हो चुकी है, उन्हें सोसायटियों क्रेडिट सुविधा मिल सकेगी। जिला सहकारी बैंक ने जिले के 46878 किसानों का 50 हजार रुपए तक का कर्ज माफ करने की प्रक्रिया पूरा कर दी है। इन किसानों के कर्ज माफी के शासन से आए 171.40 करोड़ रुपए जिला सहकारी बैंक के माध्यम से किसानों के खाते में जमा कर दिए गए हैं। ऐसे में अब इन किसानों को सोसायटियों से प्रति हेक्टेयर सिंचित कृषि भूमि पर मानक के अनुसार क्रेडिट सुविधा मिल सकेगी। प्रति हेक्टेयर प्रति किसान 32 हजार रुपए तक की क्रेडिट सुविधा दी जाएगी। इसमें 16250 रुपए का वस्तु ऋण व 16250 रुपए नकद उधार मिल सकेगा।
केसीसी पर मिलेंगे एक लाख
जिले में शिविर लगाकर किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाए जा रहे हैं। 16 अक्टूबर से शुरु हुए अभियान के तहत प्रतिदिन 17 सोसायटियों में शिविर लगाए जा रहे हैं। २१ तारीख तक लगाए गए कैंपों में 2392 किसानों को 1139 लाख रुपए के केसीसी जारी किए गए हैं। इन किसानों को केसीसी से एक लाख रुपए तक की ऋण सुविधा मिलेगी। जिले में 98 हजार किसानों के नए कार्ड बनाए जाना है। जिला सहकारी बैंक के सीइओ केएल रायकवार ने बताया कि नबंर माह तक सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बांट दिए जाते हैं। जिन किसानों की कर्जमाफी हो गई है, उन्हें सोसायटियों से खाद-बीज क्रेडिट पर देने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो