जून 2021 के बाद सोलर प्लांट निर्माण की फाइल नहीं बढ़ सकी आगे, पिछड़ रही योजना
छतरपुरPublished: Oct 27, 2022 03:33:12 pm
निजी जमीन का अधिग्रहण भी नहीं हुआ अब तक, २ हजार लोगों को मिलना है रोजगार
मार्च 2023 में 950 मेगावाट का सोलर प्लांट बिजावर के झरकुआं में शुरु करने का लक्ष्य पिछडा


2017 में लिया गया था सोलर प्लांट का निर्णय
छतरपुर। जिले में 2013 से थर्मल पावर प्लांट लगाने की कवायद पर्यावरण मंजूरी न मिलने पर 2017 में सोलर पावर प्लांट लगाने की ओर मुड़ गई। लेकिन सोलर प्लांट लगाने के मार्च 2023 के लक्ष्य के मुताबिक अब भी काम नहीं चल रहा है। सोलर प्लांट के पहले पार्ट बरेठी में बाउंड्रीवाल निर्माण का कार्य किया जा रहा है। वहीं दूसरे पार्ट झरकुआं में नवंबर 2021 में होने वाले टेंडर की प्रक्रिया शुरु नहीं हो सकी है। न प्लान के मुताबिक भूमि पूजन हुआ है न ही जनवरी 2022 में काम शुरु करने की योजना पर काम शुरु हो पाया हैै।