छतरपुर

अंतिम वर्ष के छात्र वर्तमान स्थान से भी दे सकेंगे परीक्षा

अंतिम वर्ष के छात्र वर्तमान स्थान से भी दे सकेंगे परीक्षा

छतरपुरJun 03, 2020 / 04:21 pm

Sanket Shrivastava

छतरपुर. 12 वीं के छात्रों की तरह ही विश्वविद्यालय के छात्रों को भी अपने होम प्लेस से परीक्षा देने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर टीआर थापक ने बताया कि विश्वविद्यालय के सभी परीक्षा केन्द्रों, कॉलेजों को पत्र लिखकर निर्देश दिए गए हैं, कि लॉक डाउन में जो परीक्षार्थी जहां है, वहीं के नजदीक के सेंटर पर परीक्षा दे सकता है। विश्वविद्यालीन परीक्षा केन्द्रों में शामिल होने के लिए एक लिंक जारी की गई है, जिसके माध्यम से परीक्षार्थी अपनी वर्तमान लोकेशन की जानकारी दे सकता है। कुलपति थापक ने बताया कि परीक्षार्थी नजदीक परीक्षा केन्द्रों पर संपर्क कर परीक्षा के दो से 4 दिन पहले भी अपनी लोकेशन के बारे में सूचित करे दें, तो भी उनको परीक्षा के प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। भले ही प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय के किसी भी सेंटर के लिए जारी किया गया हो। इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन का प्रयास है कि 29 जून से 31 जुलाई तक चलने वाली फायनल ईयर की परीक्षाओं का रिजल्ट 15 दिन के अंदर जारी कर दिया जाए, ताकि विद्यार्थियों को अगली पढ़ाई या अन्य कार्यो के लिए रिजल्ट के कारण परेशानी न हो।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.