scriptराशन वितरण में गड़बड़ी करने पर दरगुंवा व घुवारा के राशन विक्रेताओं पर एफआइआर | FIR on Ration vendors of Dargunwa and Ghuwara for disturbing ration | Patrika News

राशन वितरण में गड़बड़ी करने पर दरगुंवा व घुवारा के राशन विक्रेताओं पर एफआइआर

locationछतरपुरPublished: Jan 19, 2021 07:41:35 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh

तीन माह से राशन वितरण न करने की शिकायत मिली सहीआवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत दर्ज किया गया केस

आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत दर्ज किया गया केस

आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत दर्ज किया गया केस

बड़ामलहरा। राशन वितरण में गडबडी मिलनें पर विक्रे ताओं के विरुद्ध पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि, शासकीय उचित मूल्य दुकान दरगुवां व घुवारा में विगत 3 माह से खाद्य सामग्री का वितरण नहीं हो रहा था। जांच के दौरान उपभोगताओं की शिकायत सही पाई गई। बक्स्वाहा विकासखंड के अंतर्गत संचालित सेवा सहकारी समिति दरगुवां स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान व घुवारा में संचालित बजरंग उपभोक्ता भंडार द्वारा ग्राहको को विगत 3 माह से खाद्य सामग्री व कैरोसिन वितरण नहीं किया जा रहा है। उपभोगताओं ने शासकीय उचित मूल्य दुकान की अनिमित्ता संबंधी शिकायत सीएम हेल्प लाइन में दर्ज कराई। जिसपर हुई जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर एफआइआर कराई गई है।
पुलिस थाना में दर्ज हुआ केस
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राकेश कन्हौआ ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों के कथन दर्ज कर जांच रिपोर्ट एसडीएम राहुल सिलाडिया बिजावर व एसडीएम एनआर गौंड बडामलहरा दी है। एसडीएम के निर्देश पर राशन विक्रेता रेशु पाठक शासकीय उचित मूल्य दुकान दरगुवां व राशन विक्रेता राजेश खटीक बजरंग उपभोगता भंडार घुवारा के विरुद्ध बडामलहरा एवं भगवां पुलिस थाना में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया।
मिली कई अनियमितताएं
कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी राकेश कन्हौआ ने बताया कि ग्राम दरगुवां के 11 उपभोगताओं ने सीएम हेल्प लाइन नं. 108 के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई कि, शासकीय उचित मूल्य दुकान दरगुवां में नवम्बर, दिसंबर एवं चालू माह जनवरी में गेंहू, चावल, शक्कर, नमक एवं कैरोसिन का वितरण नहीं किया जा रहा हैं। सोमवार को गांव पहुंचकर उन्होनें शिकायतकर्ताओं के कथन दर्ज किए। इस दौरान अन्य ग्रामीणों ने भी उचित मूल्य दुकान की अनिमित्ताओं के बारे बताया और कहा कि हमें भी राशन नहीं मिल रहा। जांच के दौरान समिति प्रबंधक अर्जुन सिंह यादव व राशन विक्रेता रेशु पाठक भी साथ में थे। शासकीय उचित मूल्य दुकान दरगुवां पर करीब 5 सौ परिवार दर्ज हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि, जांच में राशन विक्रेता की कई गडबडियां सामने आईं जैसे, स्टाक पंजी संधारित न होना, पटल से रेट सूची का गायब होना। पीओएस मशीन में उपभोगता परिवारों के फिंगर न लगवाए जाना। साथ ही ऑनलाइन स्टाक में 319 क्विंटल गेंहू, 632 क्विंटल चावल, 2 क्विंटल शक्कर, 13 क्विंटल नमक एवं 2 हजार 5 सौ 32 लीटर कैरोसिन गायब मिला।
नहीं मिला स्टॉक
नगरीय क्षेत्र घुवारा के वार्ड 9 से 15 तक राशन वितरण का अधिकार बजरंग उपभोगता भंडार के द्वारा किया जाता है। यहां भी इसी प्रकार की शिकायतें मिली हैं। एसडीएम एनआर गौंड के निर्देश पर राशन विक्रेता राजेश खटीक के विरुद्ध भगवां पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जांच अधिकारी ने बताया कि, उचित मूल्य दुकान घुवारा में 3 सौ क्विंटल गेंहू, 250 क्विंटल चावल, 132 लीटर कैरोसिन 81 किलो शक्कर व नमक का स्टाक गायब मिला।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो