scriptFood samples taken from 21 shops | 21 दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए, मिलावट के संदेह में बस स्टैंड से 70 किलोग्राम मावा जब्त | Patrika News

21 दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए, मिलावट के संदेह में बस स्टैंड से 70 किलोग्राम मावा जब्त

locationछतरपुरPublished: Mar 09, 2023 04:01:03 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh


- होली पर सक्रिय हुआ खाद्य एवं औषधी प्रशासन का अमला, रिपोर्ट आने से पहले खप जाएगी खाद्य सामग्री

खाद्य सैंपल लेती टीम
खाद्य सैंपल लेती टीम
छतरपुर. होली के त्योहार के चलते फूड सेफ्टी और राजस्व विभाग की टीम ने 21 स्थानों पर दबिश देकर खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग की है। कलक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर फूड सेफ्टी की टीम ने खाद्य पदार्थ के नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। फूड सेफ्टी ऑफिसर का कहना है कि प्रयोगशाला की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। टीम ने यह कार्रवाई मिलावट से मुक्ति के अभियान के तहत की है। टीम ने शहर के बस स्टैंड में टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए मिलावट के संदेह पर 70 किलोग्राम मावा भी जब्त किया है। तहसीदार सुनील वर्मा ने बताया कि यह मावा किसके द्वारा लाया गया है, यह पता नहीं चला, जिसकी जांच की जा रही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.