scriptG-20: Foreign guests came face to face with the financial management | जी- 20 :शहरी बुनियादी ढांचे में निजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए परिचर्चा हुई | Patrika News

जी- 20 :शहरी बुनियादी ढांचे में निजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए परिचर्चा हुई

locationछतरपुरPublished: Sep 22, 2023 12:24:10 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh

 

जी-20 इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यकारी समूह की चौथी बैठक खजुराहो में प्रारंभ

पहले सत्र की बैठक में भारतीय शहरों के वित्तीय प्रबंधन से रूबरू हुए विदेशी मेहमान

 

जी-20 इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यकारी समूह की चौथी बैठक
जी-20 इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यकारी समूह की चौथी बैठक
छतरपुर. भारत की जी-20 अध्यक्षता में जी-20 इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यकारी समूह की चौथी बैठक गुरुवार को खजुराहो में प्रारंभ हुई। बैठक के पहले दिन प्रथम सत्र में शुभारंभ के अवसर पर वित्त मंत्रालय के संयुक्त सचिव सोलोमन अरोकियाराज ने बैठक के एजेंडे की जानकारी दी। उन्होंने खजुराहो में जी-20 इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यकारी समूह की चौथी बैठक के आयोजन की महत्ता प्रतिपादित की।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.