बारिश के बाद नलियों में आया कचरा, सफाई के लिए परेशान हो रहे रहवासी
छतरपुरPublished: Sep 17, 2023 06:54:54 pm
शिकायत के बाद भी नगर पालिका नहीं करा रही सफाई


कचरे से पटी नाली
छतरपुर. शहर में ४० वार्डों में सफाई व्यवस्था को सम्हालने के लिए नगर पालिका के पास में करीब ४०० से सफाई कर्मियों की टीम है। लेकिन वार्डों में सफाई करने के लिए मात्र २-२ कर्मचारी की लगाए गए हैं तो पूरे महीने में पूरे वार्ड की सफाई करने में सक्षम नहीं हैं। ऐसे में हर वार्ड में कहीं न ही पर सफाई न होने से लोगों को परेशानी हो सामना करना पड़ता है। वहीं बीते दिनों हुई बारिश से कचरा नालियों में बह गया और नालियां चोक होने की कगार में हैं।