scriptGirls hostels operating without rules and regulations | बिना नियम कायदों के संचालित हो रहे गल्र्स हॉस्टल | Patrika News

बिना नियम कायदों के संचालित हो रहे गल्र्स हॉस्टल

locationछतरपुरPublished: Feb 20, 2023 05:07:36 pm

Submitted by:

Unnat Pachauri

देर तक आने पर नहीं रोक सीसीटीवी कैमरे और अन्य सुरक्षा के इंतजाम भी नहीं

Girls hostels operating without rules and regulations
Girls hostels operating without rules and regulations
छतरपुर. शहर में बीते कुछ वर्ष से गल्र्स हॉस्टलों की भरमार होती जा रही है और जिसको भी मकान के कुछ कमरे खाली है तो वहां पर गल्र्स हॉस्टल को बोर्ड लगाकर दुकानदारी शुरू की जा रही है। लेकिन इसको लेकर न तो नगर निकाय से स्वीकृति ले जा रही है और न ही सुरक्षा के लिए किसी प्रकार के इंतजाम हैं। ऐसे में प्रशासन की ओर से भी कोई कार्रवाई या नोटिस आदि भी नहीं दिया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार छतरपुर शहर के कई स्थानों में बिना स्वीकृति या परमीशन के ही गल्र्स हॉस्टल का संचालन किया जा रहा है। मकान मालिकों की ओर से उसी में अपना निवास बनाए हुए है और उसी में गल्र्स हॉस्टल का संचालत किया जा रहा है। जबकि यह मकान आवास के रूप में नगर निकास में दर्ज हैं न कि व्यवपारिक प्रतिष्ठान में। ऐसे में अवैधरूपसे संचालित होरहे इन गल्र्स हॉस्टल पर न तो पुलिस और प्रशासन की ओर से जांच की जा रही है और न ही सुरक्षा को लेकर ध्यान दिया जा रहा है।
हालात हैं कि नगर पालिका के पास में न्यू कॉलोनी में स्थित एक भवन में होटल व गल्र्स हॉस्टल दोनों संचालित हो रहे हैं। इसी के पास में दो अन्य गल्र्स हॉस्टल में न तो सुरक्षा के लिए गार्ड है और न ही सीसीटीवी कैमरों की नजर है। ऐसे में यहांपर रहने वाली छात्राएं किसी भी समय यहां से आना जानाकर रहीं हैं।
इसी तरह शांति नगर में चौबे कॉलोनी, रामजीनगर, चेतगिरी कॉलोनी, विश्वनाथ कॉलोनी, किशोर सागर तालाब के पास सहित शहर में १८ गल्र्स हॉस्टल संचालित किए जा रहे हैं। इनमें से कुछ में ही सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और बाकी में सुरक्षा के लिए कोई भी इंजताम नहीं हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.