scriptपहले किया ग्रीन बेल्ट को साफ, फिर सदाबहार के पौधे का किया रोपण | Green belt cleaned first then planted evergreen plant with plantation | Patrika News

पहले किया ग्रीन बेल्ट को साफ, फिर सदाबहार के पौधे का किया रोपण

locationछतरपुरPublished: Sep 24, 2018 12:50:29 pm

Submitted by:

rafi ahmad Siddqui

पत्रिका हरित प्रदेश

Green belt cleaned first then planted evergreen plant with plantation

Green belt cleaned first then planted evergreen plant with plantation

छतरपुर। पत्रिका हरित प्रदेश अभियान के तहत महाराजा छत्रसाल की नगरी में पौधरोपण का सिलसिला जारी है। रविवार को शहर में पौधरोपण किया गया। पौधरोपण को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आया। इस दौरान पौधारोपण कर उसकी देखभाल का संकल्प भी लिया गया। साथ ही 101 पौधे रोपित किए गए। वहीं ट्री एंबुलेंस की टीम द्वारा शहर में शासकीय बीएड कॉलेज से डाकखाना तिराहा तक डिवाइडर की ओर किनारे की की ग्रीन बेल्ट की सफाई की। इस दौरान समाज सेवियों की खासी भीड़ उमड़ी रही।
पत्रिका हरित प्रदेश अभियान के तहत प्रत्येक सप्ताह सप्ताह रविवार के दिन शहर में पौधरोपण किया जाता है। इस पुनीत काम में संगम सेवालय के संचालक विपिन अवस्थी द्वारा चलाई जा रही ट्री एंबुलेंस के माध्यम से रोपित किए गए पौधों की देखरेख करने के साथ ही आसपास जम गए खरपतवार को साफ किया जा रहा है। इस के साथ पौधरोण भी किया जा रहा है। रविवार को संगम सेवालय की टीम ने ट्री एम्बुलेंस के द्वारा बीएड कॉलेज से डाकखाने चौराहे तक डिवाइडर ओर किनारे की ग्रीन बेल्ट की सफाई की। इस दौरान काफी देर तक ग्रीन बेल्ट की सफाई का सिलसिला चलता रहा। इसके बाद वहां पर सदाबहार के पौधे लगाए गए। पौधरोपण् के के दौरान संगम सेवालय के संचालक विपिन अवस्थी, अंजू अवस्थी के साथ डॉ कुसुम कश्यप, अनुपम टिकरिया, महेंद्र अग्रवाल, बालमुकुंद पौराणिक, नीलम पांडे, ज्ञानेश्वर गंगेले, योगेंद्र बुधौलिया, राजू गोस्वामी, संजय द्विवेदी, प्रमोद, रहीश, प्रिंस आदि मौजूद रहे। पौधरोपण के दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बना। इस दौरान समाज सेवियों की खासी भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान पौधारोपण कर उसकी देखभाल का संकल्प भी लिया गया। साथ ही १०१ पौधे रोपित किए गए। वहीं ट्री एंबुलेंस की टीम द्वारा शहर में शासकीय बीएड कॉलेज से डाकखाना तिराहा तक डिवाइडर की ओर किनारे की की ग्रीन बेल्ट की सफाई की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो