गुलाट गांव में आधा दर्जन घरों में लगी आग
घर में रखा अनाज, ग्रहस्थी सहित सामान जलकर हुआ खाक
छतरपुर
Updated: April 18, 2022 07:11:58 pm
छतरपुर। बिजावर थाना क्षेत्र के गुलाट गांव में सोमवार को दोपहर बाद अचानक एक घर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भयाभय रूप धारण कर दिया और ६ घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इन घरों में रखा सामान जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गुलाट गांव में सोमवार को दोपहर करीब ३ बजे एक मकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिसे देख आसपास के लोग एकत्र हुए और आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखती ही देख आसपास के ५ और घरों को अपनी चपेट में ले दिया। जिसकी जानकारी लोगों ने दमकल टीम को दी। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया गया। जिससे और अन्य घरों तक आग नहीं पहुंच सकी। वहीं घटना में कुंजी सेन, बलू लोधी, शंकर लोधी के घरों में रखी फसल गेहूं, चना, राई आदि सहित ग्रहस्थी व मकान पूरी तरह से खाक हो गया। वहीं परशू आदिवासी, लल्लू आदिवासी, अच्चन कौंदर के घरों में आग से ग्रहस्थी सहित ८० फीसदी नुकसान होना बताया जा रहा है। वहीं घटना सूचना पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों को दी गई। वहीं थाना प्रभारी जयवंत सिंह ने बताया कि उन्हें समय पर सूचना नहीं मिलने से नहीं पहुंच सके हैं। टीम को भेज कर घटना की जांच कराई जाएगी। थाना प्रभारी जयवंत सिंह ने बताया कि उन्हें समय पर सूचना नहीं मिलने से नहीं पहुंच सके हैं। टीम को भेज कर घटना की जांच कराई जाएगी।

गुलाट गांव में आधा दर्जन घरों में लगी आग
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
