scriptअवैध तरीके से रेत का परिवहन कर रहे आधा दर्जन ट्रकों को पकड़ा गया, इस तरह होता है रेत परिवहन | Half a dozen trucks are being transported illegally by sand | Patrika News

अवैध तरीके से रेत का परिवहन कर रहे आधा दर्जन ट्रकों को पकड़ा गया, इस तरह होता है रेत परिवहन

locationछतरपुरPublished: Oct 10, 2018 12:37:36 pm

Submitted by:

rafi ahmad Siddqui

बड़ामलहरा व हरपालपुर क्षेत्र में हुई कार्रवाई

Half a dozen trucks are being transported illegally by sand

Half a dozen trucks are being transported illegally by sand

छतरपुर। जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर राजस्व व पुलिस अमले ने कार्रवाई करते हुए छह रेत से भरे आधा दर्जन ट्रक पकड़े हैं। पकड़े गए रेत से भरे ट्रकों को अलग-अलग थानों में खड़ा कराया गया है।
इधर गुलगंज से सागर और दमोह की ओर जा रहे सवरियान पिता बाबूखान निवासी गुलगंज के ट्राला क्रमांक एमपी 16एच 0660, संजय तिवारी पिता दयाराम तिवारी राजपुरा बिजावर के ट्राला क्रमांक एमपी 16एच 0468 व बिष्णु कुड़ेरिया पिता जागेश्वर कुडेरिया गुलगंज के ट्राला एमपी 15 एच 0732 को मुखबिर की सूचना पर बड़ामलहरा बस स्टैंड के नजदीक पकड़ लिया है। एसडीएम राजीव समाधिया द्वारा पकडे गए तीनों ट्राला बड़ामलहरा पुलिस थाना भेजे गए हैं। अवैध रेत परिवहन के प्रकरण तैयार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए कलेक्टर को भेजे जा रहे है। कार्रवाई के दौरान एसडीएम राजीव समाधिया के साथ तहसीलदार केके गुप्ता, नायब तहसीलदार आरके झरबड़े, आरआई हनुमान सिंह, महेंद्र पांडे, पटवारी महेश मिश्रा, भगवत विश्वकर्मा, उत्तम अहिरवार आदि मौजूद रहे। एसडीएम राजीव समाधिया का कहना है कि मैं रेत के अवैध व्यापार पर रोक लगाने की पूरी कोशिश में हूं। मैं मुख्यालय से बाहर जाता हूं या फिर रात में रेत माफिया सक्रिय होता है जिस पर लगाम कसने के लिए रात के किसी भी वक्त ट्रकों पकडऩा शुरू कर दिया है।
उधर हरपालपुर क्षेत्र में नौगांव एसडीएम बीबी गंगेले ने देवरी बांध के निकट एमपी-यूपी सीमा पर देर रात वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान रेत से भरे तीन ट्रैकों को रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा है। जानकारी अनुसार चुनाव आचार संहिता लगने के बाद प्रशासन सजग हो गया है। बीती रात 12 बजे के लगभग एडीएम नौगांव बीबी गंगेले, तहसीलदार वीपी सिंह, राजस्व अमले एवं पुलिस के साथ देवरी बांध पर पहुंचे। इस दौरान एमपीयूपी बॉर्डर पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान टीकमगढ़ जिले से रेत भर यूपी जा रहे तीन रेत से भरे ओवर लोड ट्रकों रोक कर मौके पर जांच की गई। जांच के दौरान ट्रक चालकों के पास मौके पर रेत परिवहन संबंधी पिटपास नहीं मिले। साथ पकड़े गए ट्रको में क्षमता से अधिक रेत भारी थी। एसडीएम ने पकड़े गए रेत से भरे ट्रैकों का पंचनामा बना कर हरपालपुर थाना परिसर में थाना पुलिस की सुपुर्दगी में खड़ा करा दिया।

ट्रेंडिंग वीडियो