इनको मिली व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी
डॉ. जीएल अहिरवार ने बताया कि नियमित रूप से अस्थि ओपीडी एवं सर्जिकल ओटी का संचालन हो इसकी जिम्मेदारी डॉ. आरपी पाण्डेय की होगी। इसी तरह डॉ. संगीता चौबे को किशोर क्लीनिक, कोविड बच्चा वार्ड का प्रभारी बनाया गया है। डॉ. लता चौरसिया को प्रसूती वार्ड, पीपी ओटी एवं रोशनी क्लीनिक की जिम्मेदारी दी गई है। डॉ. आरके धमनिया अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई व्यवस्था को देखेंगे। डॉ. राजेश जैन बच्चा वार्ड एवं क्रय समिति के नोडल अधिकारी हैं। डॉ. लखन तिवारी को ओपीडी का इंचार्ज बनाया गया है। डॉ. आरके वर्मा मिशन इंद्रधनुष, डॉ. गायत्री नामदेव जननी सुरक्षा, प्रसूती सहायता योजना, डॉ. गीता चौरसिया महिला नसबंदी, डॉ. विजय शर्मा मेट्रल ओटी, डॉ. एसके गुप्ता आकस्मिक ड्यूटी, मरीजों की भोजन व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था के प्रभारी होंगे।
डॉ. जीएल अहिरवार ने बताया कि नियमित रूप से अस्थि ओपीडी एवं सर्जिकल ओटी का संचालन हो इसकी जिम्मेदारी डॉ. आरपी पाण्डेय की होगी। इसी तरह डॉ. संगीता चौबे को किशोर क्लीनिक, कोविड बच्चा वार्ड का प्रभारी बनाया गया है। डॉ. लता चौरसिया को प्रसूती वार्ड, पीपी ओटी एवं रोशनी क्लीनिक की जिम्मेदारी दी गई है। डॉ. आरके धमनिया अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई व्यवस्था को देखेंगे। डॉ. राजेश जैन बच्चा वार्ड एवं क्रय समिति के नोडल अधिकारी हैं। डॉ. लखन तिवारी को ओपीडी का इंचार्ज बनाया गया है। डॉ. आरके वर्मा मिशन इंद्रधनुष, डॉ. गायत्री नामदेव जननी सुरक्षा, प्रसूती सहायता योजना, डॉ. गीता चौरसिया महिला नसबंदी, डॉ. विजय शर्मा मेट्रल ओटी, डॉ. एसके गुप्ता आकस्मिक ड्यूटी, मरीजों की भोजन व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था के प्रभारी होंगे।
अन्य व्यवस्थाओं के लिए ये होंगे जिम्मेदार
इसी तरह डॉ. निधि खरे को प्रसूती वार्ड, संजना रॉबिन्सन को सर्जरी एवं ओपीडी, डॉ.राजकुमार अवस्थी को डायलिसिस, आईसीयू वार्ड, आयुष्मान भारत योजना, डॉ. अमित अग्रवाल को मेडिकल वार्ड, डॉ. अंकुर खरे को नेत्र वार्ड एवं नेत्र ओटी, डा. शरद चौरसिया को क्षय वार्ड, टीवी क्लीनिक, एड्स उन्मूलन का प्रभारी बनाया गया है। डॉ. एनके बरूआ को एसएनसीयू, डॉ. सुरेन्द्र शर्मा को यूएसजी सोनेाग्राफी, सीएम हेल्पलाइन, डॉ. विनीत पटैरिया को मेट्रल ओटी, मुकेश प्रजापति को जिला टीकाकरण कार्यक्रम, डॉ. आरती बजाज को पैथालॉजी एवं कोविड लैब, डॉ. अरविंद सिंह को पलमोनरी वार्ड, कोविड आईसीयू, आइसोलेशन वार्ड, डॉ. सुरभि खरे को प्रसूती वार्ड, डॉ. सुरेखा खरे को मेटरनिटी विंग, रचना चौरसिया को नेत्र ओपीडी, डॉ. अभय सिंह को कैंसर नोडल अधिकारी बनाया गया है। डॉ. अशोक गुप्ता को दंत विभाग, डॉ. मनोज चौधरी को मेल सर्जिकल वार्ड, ट्रॉमा वार्ड, डॉ. हिमांशी चतुर्वेदी को मनोरोग चिकित्सा, डॉ. अरूणेन्द्र शुक्ला एवं फिजियोथैरेपिस्ट को ब्लड बैंक, वाहन पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था का इंचार्ज बनाया गया है। राजेश रिछारिया मेंटीनेंस शाखा के इंचार्ज होंगे तो वहीं सुनीता धुर्वे को चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था का नोडल अधिकारी बनाया गया है।
इसी तरह डॉ. निधि खरे को प्रसूती वार्ड, संजना रॉबिन्सन को सर्जरी एवं ओपीडी, डॉ.राजकुमार अवस्थी को डायलिसिस, आईसीयू वार्ड, आयुष्मान भारत योजना, डॉ. अमित अग्रवाल को मेडिकल वार्ड, डॉ. अंकुर खरे को नेत्र वार्ड एवं नेत्र ओटी, डा. शरद चौरसिया को क्षय वार्ड, टीवी क्लीनिक, एड्स उन्मूलन का प्रभारी बनाया गया है। डॉ. एनके बरूआ को एसएनसीयू, डॉ. सुरेन्द्र शर्मा को यूएसजी सोनेाग्राफी, सीएम हेल्पलाइन, डॉ. विनीत पटैरिया को मेट्रल ओटी, मुकेश प्रजापति को जिला टीकाकरण कार्यक्रम, डॉ. आरती बजाज को पैथालॉजी एवं कोविड लैब, डॉ. अरविंद सिंह को पलमोनरी वार्ड, कोविड आईसीयू, आइसोलेशन वार्ड, डॉ. सुरभि खरे को प्रसूती वार्ड, डॉ. सुरेखा खरे को मेटरनिटी विंग, रचना चौरसिया को नेत्र ओपीडी, डॉ. अभय सिंह को कैंसर नोडल अधिकारी बनाया गया है। डॉ. अशोक गुप्ता को दंत विभाग, डॉ. मनोज चौधरी को मेल सर्जिकल वार्ड, ट्रॉमा वार्ड, डॉ. हिमांशी चतुर्वेदी को मनोरोग चिकित्सा, डॉ. अरूणेन्द्र शुक्ला एवं फिजियोथैरेपिस्ट को ब्लड बैंक, वाहन पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था का इंचार्ज बनाया गया है। राजेश रिछारिया मेंटीनेंस शाखा के इंचार्ज होंगे तो वहीं सुनीता धुर्वे को चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था का नोडल अधिकारी बनाया गया है।