scriptजिले में डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ की कमी, ग्रामीण इलाके में नहीं मिल पा रहा इलाज | health facility is poor in district due to lack of doctors staff | Patrika News

जिले में डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ की कमी, ग्रामीण इलाके में नहीं मिल पा रहा इलाज

locationछतरपुरPublished: Jun 26, 2019 08:00:41 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh

लिंगानुपात राज्य के औसत से भी कमटीबी के मरीजों के ठीक होने का लगातार घट रहा प्रतिशत जांच सुविधाओं का भी अभाव होने से घट रहा हेल्थ इंडेक्स

health facility in district

health facility in district

छतरपुर। नीति आयोग ने स्वास्थ्य सूचकांक जारी किया है। जिसके अनुसार मध्यप्रदेश का हेल्थ इंडेक्स 1.70 फीसदी घट गया है। स्वास्थ्य सुविधाओं की बात करें, तो छतरपुर जिले में भी हालात ठीक नही है। जिले में डॉक्टरों, नर्सों की कमी है। खासतौर पर ग्रामीण इलाके में स्टाफ, संसाधन, जांच सुविधाओं की भारी कमी है। ग्रामीण इलाकों में जांच सुविधाओं की तो इतना बुरा हाल है, कि एक्सरे कराने के लिए भी लोगों को 50 से 100 किलोमीटर दूर तक जाना पड़ रहा है। टीबी के मरीजों की संख्या जिले के तीन ब्लॉक में बढ़ गई है, जबकि मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत घट रहा है। जिले में प्रजनन दर प्रदेश की दर से ज्यादा है, जबकि लिंगानुपात प्रदेश से कम है।
फैक्ट फाइल
स्वास्थ्य संकेतक जिला प्रदेश
प्रजनन दर 3.8 2.8
शिशु मृत्युदर 72 32
लिंगानुपात 913 922
टीबी इलाज 81 82.50
जिला अस्पताल में स्टाफ की स्थिति
पद स्वीकृत कार्यरत रिक्त
विशेषज्ञ डॉक्टर 34 23 12
चिकित्साधिकारी 26 29 0
नस 124 113 11
मेल नर्स 14 0 14
लैब टेक्नीशियन 12 9 3
जिले में स्टाफ की स्थिति
जिले में पदस्थ डाक्ॅटर स्वीकृत पद भरे पद रिक्त पद
प्रथम श्रेणी डॉक्टर 79 37 42
द्तिीय श्रेणी डॉक्टर 118 74 44
संविदा डॉक्टर 23 20 3
जिले में नर्स 97 28 69
एएनएम 267 257 10
अस्पताल व स्वास्थ्य केन्द्र की संख्या
जनपद पंचायत सामुदायिक प्राथमिक उपस्वाथ्य
छतरपुर 01 03 26
नौगांव 01 07 26
बड़ामलहरा 02 04 24
बकस्वाहा 01 01 14
बिजावर 02 05 20
लवकुशनगर 01 03 22
गौरिहार 01 04 27
राजनगर 01 09 33
शासन को पत्र लिखकर सूचित किया है
जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। डाक्टरों व स्टाफ की कमी की पूर्ति के लिए शासन को जनवरी में ही पत्र लिखकर सूचित किया गया है। समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा, ताकि सुविधाएं बेहतर से बेहतर हों।
– डॉ. व्हीएस वाजपेयी, सीएमएचओ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो