गौरिहार सीएचसी में आयोजित हुआ स्वास्थ्य मेला
क्षेत्रीय विधायक राजेश प्रजापति के डेढ़ घंटे देरी से पहुंचने पर, भीषण गर्मी में हलाकान होते रहे मरीज
छतरपुर
Updated: April 28, 2022 06:08:29 pm
गौरिहार। आम नागरिकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को लेकर विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत गौरिहार सीएचसी में गुरुवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों के द्वारा क्षेत्र के आए लोगों को नि:शुल्क इलाज दिया गया। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार को गौरिहार सीएचसी परिसर में स्वास्थ्य मेला का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें जनपद अध्यक्ष रामविशाल बाजपेई ने अध्यक्षता की और मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजेश प्रजापति रहे, जो तय समय से करीब डेढ़ घंटा देरी से पहुंचे। विधायक के पहुंचने पर कार्यक्रम का शुभारंभ करीब साढ़े ११ बजे हो सका। जिससे भीषण गर्मी में लोग हलाकान होते रहे। स्वास्थ्य मेला के प्रभारी एसएमओ डॉ. निरंजन राजपूत ने बताया कि स्वास्थ्य मेला शिविर में करीब 1500 आम लोग शामिल हुए। जिनमें से 525 लोगों को विशेषज्ञों व चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कर व जांच कर उचित इलाज किया गया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 283 हेल्थ कार्ड व 75 भारत आयुष्मान कार्ड बनाए गए। बीएमओ डॉ. एस. प्रजापति ने बताया कि शिविर अलग-अलग काउंटरों पर सभी विधाओं के विशेषज्ञों व चिकित्सकों द्वारा जांच व स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित इलाज किया गया। जिसमें जिले से आई टीम में शामिल विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. जीएल अहिरवार, डॉ. आरएस प्रजापति, डॉ. गीता चौरसिया, डॉ. नीलम पटेल, डॉ. मुकेश चौधरी, डॉ. अमित अग्रवाल सहित डॉक्टरों द्वारा टीकाकरण, टीबी आदि की जांच की गई। जिसमें लोगों को लाभ दिया गया। इस दौरान चंदला विधायक राजेश प्रजापति, रामविशाल बाजपेई, एसडीएम राकेश सिंह परमार, सीईओ प्रतिपाल सिंह बागरी, नायब तहसीलदार शैवाल सिंह, थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा, बीपीएम विपिन खरे, आदि मौजूद रहे।

गौरिहार सीएचसी में आयोजित हुआ स्वास्थ्य मेला
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
