scriptयहां बनाए नकल प्रकरण, केंद्र अध्यक्षों के साथ यह हुआ | Here's a duplicate episode, it happened with the center chairmen | Patrika News

यहां बनाए नकल प्रकरण, केंद्र अध्यक्षों के साथ यह हुआ

locationछतरपुरPublished: Mar 10, 2019 12:56:13 am

हायर सेकेंडरी परीक्षा में तीन नकल प्रकरण बने, 18340 परीक्षार्थी हुए शामिल

Here's a duplicate episode, it happened with the center chairmen

Here’s a duplicate episode, it happened with the center chairmen

छतरपुर . माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा शनिवार को आयोजित हायर सेकेंडरी की द्वितीय भाषा की परीक्षा में 18340 परीक्षार्थी शामिल हुए। तीन नकल प्रकरण भी पंजीबद्ध किए गए। हायर सेकेंडरी परीक्षाएं जिले के 63 परीक्षा केन्द्रों पर शनिवार को सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुई। द्वितीय भाषा सामान्य अंग्रेजी, सामान्य संस्कृत, सामान्य हिन्दी, सामान्य उर्दू विषय की इस परीक्षा के लिए 18896 छात्र नामांकित थे। जिसमें से 18340 परीक्षाथीज़् परीक्षा में शामिल हुए। 556 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
डीईओ एसके शर्मा ने अपने दल के साथ परीक्षा केन्द्र हायर सेकेंडरी खजुराहो तथा अशासकीय स्वामी प्रणवानंद सरस्वती स्कूल खजुराहो का निरीक्षण किया। व्यवस्थाएं ठीक पाई। सहायक संचालक शिक्षा जेएन चतुर्वेदी ने अपने दल के साथ मॉडल स्कूल नौगांव, उत्कृष्ट नौगांव, कन्या नौगांव, आदर्श नौगांव तथा अशासकीय सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल नौगांव का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। कुछ केन्द्रों पर पर्यवेक्षकों द्वारा परिचय-पत्र न लगाने को लेकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए नियमित परिचय-पत्र लगाने के निर्देश दिए। जिला परियोजना समन्वयक एचएस त्रिपाठी ने अपने दल के साथ हायर सेकेंडरी बंधा तथा भगवां का निरीक्षण किया, जहां व्यवस्थाएं ठीक मिलीं। एक्सीलेंस स्कूल क्रमांक एक, बम्हौरी तथा मॉडल स्कूल बड़ामहरा में एक-एक नकल प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने नकल प्रकरण वाले कक्ष पर्यवेक्षकों से निलंबन के पूर्व एससीएन जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा है। इन तीनों केन्द्रों के केन्द्राध्यक्षों की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने के लिए भी नोटिस जारी किए गए है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो