scriptहोमगार्ड के जवानों और युवाओं ने दो घंटे में निकाल डाली पांच ट्राली जलकुंभी | Home guards jawans and youth threw out five trolley hyacinths in two h | Patrika News

होमगार्ड के जवानों और युवाओं ने दो घंटे में निकाल डाली पांच ट्राली जलकुंभी

locationछतरपुरPublished: Jun 14, 2019 08:35:00 pm

Submitted by:

Neeraj soni

पत्रिका अमृतं जलम् अभियान का २० वां दिन :- कई समाजसेवी भी स्वेच्छा से श्रमदान करने के लिए पहुंचे, आज युवक कांग्रेस की टीम करेगी श्रमदान

 20th day of the magazine Amritan Jalm Abhiyan:

Chhatarpur

छतरपुर। सांतरी तलैया को पवित्र गायत्री सरोवर बनाने के लिए पत्रिका समूह द्वारा श्रीरामानंद सेवा समिति, गायत्री परिवार और नगरपालिका के सहयोग से चलाए जा जा रहे श्रमदान अभियान के 20वे दिन शुक्रवार को श्रमदान का बड़ा कार्यक्रम हुआ।
होमगार्ड के कमांडेंट करन सिंह की अगुवाई में 80 होमगार्ड सैनिकों की टीम तथा सेवा ही संकल्प समिति औरं स्वर्णरजत कारीगर संघ के समस्त सदस्यों सहित दो सौे अधिक लोगो ने स्वेच्छा से गायत्री सरोवर पहुंचकर पसीने की बूंदें बहाकर श्रमदान किया। सुबह 6 से 8 बजे तक किए गए श्रमदान में समाजसेवियों ने पांच ट्राली से अधिक जलकुंभी निकालकर तालाब के एक बड़े हिस्से को साफ कर दिया।
आज और कल यह संगठन करेंगे श्रमदान :
श्रीरामानंद सेवा समिति के गिरजा पाटकार ने बताया कि शनिवार को सांतरी तलैया पर जिला युवक कांग्रेस की बड़ी टीम आकर बड़ा श्रमदान करेगी। इसके साथ ही कई समाजसेवी भी पहुंचेंगे। रविवार को एक बार फिर बड़ा श्रमदान का कार्यक्रम होगा। इन दिन श्रीरामानंद सेवा समिति और गायत्री परिवार के द्वारा सामूहिक श्रमदान किया जाएगा। इसके साथ ही गायत्री मंदिर क्षेत्र के लोग भी श्रमदान करने पहुंचेंगे। इसी दिन मप्र पंचायत सचिव संगठन के पदाधिकारी और सदस्य जिला अध्यक्ष बृजेंद्र चतुर्वेदी की अगुवाई में श्रमदान करेंगे।
सीएमओ ने कहा जन्मभूमि का ऋण उतारने मिला है मौका :
सांतरी तलैया के जीर्णोद्धार में व्यक्तिगत रुचि लेकर काम कर रहे नगरपालिका के सीएमओ अरुण पटैरिया ने शुक्रवार को हुए बड़े श्रमदान के बाद कहा कि वे इस शहर के निवासी है और यहां जन्में हैं, इसलिए अपनी जन्मभूमि के प्रति कुछ करने का मौका उन्हें अगर मिला है तो वे पीछे नहीं हटेंगे। शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने का अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि सांतरी तलैया के विकास और जीर्णोद्धार के लिए पूरी कार्ययोजना बना ली गई है। तय योजना के तहत पूरे जलाशय को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगरपालिका प्रतिबद्ध है।
१८ वे दिन यह बने भागीरथ :
अमृतं जलम अभियान के तहत २० वे दिन शुक्रवार को श्रमदान करने के लिए बड़ी संख्या में लोग भागीरथ बनकर श्रमदान करने पहुंचे। स्वर्ण रजत कारीगर संघ से सतीश सोनी, विनोद सोनी, हरिओम सोनी, गुड्डू सोनी, सेवा ही संकल्प समिति से सौरभ अग्रवाल, जयपाल सिंह, कुलदीप पाटकर, गौरव परमार, ऋ तिक चड्डा, मयंक विनायक, रमेश तिवारी, निखिल गुप्ता, उज्जवल जैन, हिमांशु पाटकर, गोलू मिश्रा, अभिदीप सुहाने, दीपेश सोनी, आदित्य, प्रिंस गुप्ता, रामभजन चौरसिया, कमल गुप्ता, शंभू कुशवाहा, आनंद अग्रवाल, देवेंद्र अनुरागी, विष्णुशंकर चौबे, राजकुमार सेन, प्रद्युम्म गुप्ता, होमगार्ड की टीम से ओमप्रकाश तिवारी, धु्रवचंद अहिरबार, रामलखन सोनाकिया, परसराम तिवारी, दयाशंकर पटैरिया, गयादीन अहिरवार, राममिलन तिवारी, रामकरण मिश्रा, प्रताप सिंह, रामेश्वर प्रसाद, राधिका चौधरी, मोहम्मद अजीज, किशोर सिंह, राजेश रिछारिया, सुनील कुमार भट्ट, प्रमोद अवस्थी, हुकम सिंह, विजय बहादुर, राधारमन, जीवनलाल, सुरेंद्र सिंह, घासीराम, राममिलन, शौकीन खान, मोहनलाल, राममिलाप, चंद्रभान दीक्षित, मुस्ताक अली, रामसुजान, अनूप सिंह, यासीन खान, मनोज अवस्थी, सतीश शुक्ला, मुन्नीलाल, धर्मदास, देवेंद्र सिंह, रामसेवक, असलम, राजेंद्र सिंह, प्रेमनारायण पाठक, प्यारेलाल, रामनरेश, कृपाल, नोनीलाल, संतोष रिछारिया, लखन लाल यादव, विनोद चढ़ार, छेदीलाल, श्यामसुंदर, राजाराम, अरुण कुमार, रामकरण, महाप्रसाद यादव, भवानीदीन, वीरेंद्र सिंह, विनीत तिवारी, अमित दुबे, दिनेश शर्मा, आसाराम विश्वकर्मा, राजेश मिश्रा, सैनिक उत्तम अहिरवार, धु्रवचंद अहिरवार, गिरधारीख् मुन्नीलाल तिवारीख् बाला प्रसाद चौरसिया एवं रामानंद सेवा समिति की टीम सहित दर्जनों की संख्या में समाजसेवी अभियान में शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो