
MP CRIME: मध्यप्रदेश के छतरपुर में हत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। घटना जिले के खुडेरी गांव की है जहां एक बहू ने अपनी सास की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर पुलिस को गुमराह करती रही । हालांकि आरोपी बहू का जुर्म ज्यादा देर तक छिप नहीं सका और पुलिस ने उसका जुर्म बेनकाब कर दिया। वारदात में आरोपी बहू के साथ उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार किया गया है वारदात की वजह अवैध संबंध सामने आए हैं।
खुडेरी गांव में पुलिस को एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की तो जल्द ही पुलिस के हाथ गुनहगार तक पहुंच गए। महिला की हत्या उसकी ही बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बहू ने ईंट और पत्थर पटककर सास की हत्या करना कबूल किया है। वारदात की जो वजह सामने आई है वो हैरान कर देने वाली है।
आरोपी बहू ने पहले तो गांव के ही कुछ लोगों पर सास की हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को गुमराह किया लेकिन जब सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने सच कबूल लिया। आरोपी बहू ने पुलिस को बताया कि उसका गांव के ही एक युवक से लंबे समय से अफेयर था। घटना वाले दिन सास ने उसे प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। अवैध संबंधों के राज को छिपाने रखने के लिए उसने व प्रेमी ने मिलकर सास की हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
Updated on:
06 Nov 2024 06:06 pm
Published on:
06 Nov 2024 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
