scriptशिव जी के मंदिर से शुरू हुआ चोरी का शिलशिला, हनुमान मंदिर और शैयद बाबा की मजार में भी हुई घटनाऐं | Incidents of theft started from Shiva's temple, Hanuman temple and inc | Patrika News

शिव जी के मंदिर से शुरू हुआ चोरी का शिलशिला, हनुमान मंदिर और शैयद बाबा की मजार में भी हुई घटनाऐं

locationछतरपुरPublished: Oct 14, 2019 10:42:23 pm

Submitted by:

Unnat Pachauri

– एक ओर नहीं रुक रहा चोरियों का सिलसिला, दूसरी ओर साहब सम्मान करवाने में मस्त, चोर घरों के अलावा आस्था के केंद्रों को भी बना रहे निशाना

शिव जी के मंदिर से शुरू हुआ चोरी का शिलशिला, हनुमान मंदिर और शैयद बाबा की मजार में भी हुई घटनाऐं,शिव जी के मंदिर से शुरू हुआ चोरी का शिलशिला, हनुमान मंदिर और शैयद बाबा की मजार में भी हुई घटनाऐं,शिव जी के मंदिर से शुरू हुआ चोरी का शिलशिला, हनुमान मंदिर और शैयद बाबा की मजार में भी हुई घटनाऐं

शिव जी के मंदिर से शुरू हुआ चोरी का शिलशिला, हनुमान मंदिर और शैयद बाबा की मजार में भी हुई घटनाऐं,शिव जी के मंदिर से शुरू हुआ चोरी का शिलशिला, हनुमान मंदिर और शैयद बाबा की मजार में भी हुई घटनाऐं,शिव जी के मंदिर से शुरू हुआ चोरी का शिलशिला, हनुमान मंदिर और शैयद बाबा की मजार में भी हुई घटनाऐं

नौगांव। थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरों द्वारा लगातार चोरियों का सिलसिला बदस्तूर जारी है और पुलिस हांथ पर हांथ रखे बैठी है और केवल चोरियों के आवेदन लेने की भूमिका निभा रही है। एक ओर जहां चोरों द्वारा घरों के अलावा आस्था के केन्द्रों को चोरी कर निशाना बनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर टीआई साहब सम्मान करवाने में व्यस्त हैं। जानकारी के अनुसार बीते कुछ ही दिनों में थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरों ने नगर सहित आसपास के क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक चोरियों की वारदतों को अंजाम देकर नगदी सहित लाखों का सामान को चुराया है। इन चोरों द्वारा पहले घरों को फिर आस्था के केंद्रों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। आस्था के केंद्र दूल्हादेव मंदिर भगवान शिव की पिंडी से शुरुआत हुई, इसके बाद बजरंगवली का सोने का तिलक और चांदी का मुकुट और अब मऊसहनिया स्थित सय्यदवली की दरगाह को निशाना बनाया गया। जहां से चोरों ने रविवार की रात को दोनों दान पेटियों को सब्बल और गेंती से तोड़कर उसमे रखे रुपए पर हाथ साफ कर लिया। सूचना पर पुलिस ने आवेदन लेकर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। नगर सहित आसपास के क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों से लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है।
पिछले दिनों इन जगहों को चोरों ने बनाया निशाना
1- 18 अगस्त को स्टेट बैंक के पास किराए के मकान में रहने वाले सुसाइटी के सेल्समैन राघवेन्द्र सिंह बुंदेला के मकान से डेढ़ लाख रुपए की चोरी हुई
2- 25 अगस्त को दूल्हादेव मंदिर से वर्षों पुरानी शिव पिंडी की चोरी हुई।
3- 2 सितम्बर को एक बार फिर दूल्हादेव मंदिर में नई पिंडी शिव ***** की चोरी हुई।
4- 4 सितम्बर को स्टेट बैंक से रिटायर शिक्षक जगतराज बादल का थैला काटकर 60 हजार रुपए की चोरी किए गए।
5- 3 अक्टूबर को डॉ. मीनाक्षी पटेरिया के सूने मकान से 82 हजार रुपए की चोरी हुई।
6- 4 अक्टूबर को चाय गुटका की दुकान से 50 हजार की चोरी हुई।
7- 9 अक्टूबर को थाना से कुछ ही दूरी पर एक ही रात में दो घरों शिवराम अहिरवार के घर से 92 हजार व पप्पू रैकवार के घर से 30 रुपए चोरी हुए।
8- 10 अक्टूबर को हनुमानजी के मंदिर से सोने का तिलक चांदी का मुकुट की चोरी हुई इसके अलावा लगभग आधा दर्जन से अधिक बाइकें व आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में अज्ञात चोरों ने लोगों को निशाना बनाया है जिनसे पुलिस कोषों दूर है तो वहीं पीडि़त आए दिन थाने के चक्कर लगाते नजर आते हैं।
इनका कहना है
इसकी जानकारी मिली है इसको लेकर हम एएसपी को मौके पर भेज जांच कराई जाएगी। साथ ही थाना स्टाफ को भी इन घटना के प्रति सजग होने के लिए निर्देशित किया जाएगा। जल्द ही इन घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।
तिलक सिंह, एसपी, छतरपुर
शिव जी के मंदिर से शुरू हुआ चोरी का शिलशिला, हनुमान मंदिर और शैयद बाबा की मजार में भी हुई घटनाऐं
शिव जी के मंदिर से शुरू हुआ चोरी का शिलशिला, हनुमान मंदिर और शैयद बाबा की मजार में भी हुई घटनाऐं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो