scriptवायरल बुखार, निमोनिया, टाइफाइड के मरीजों की बढ़ी संख्या | Increased number of patients of viral fever, pneumonia, typhoid | Patrika News

वायरल बुखार, निमोनिया, टाइफाइड के मरीजों की बढ़ी संख्या

locationछतरपुरPublished: Oct 19, 2021 06:41:44 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh

18 दिन में 18 हजार से ज्यादा मरीज अस्पताल पहुंचे, इलाज, जांच के लिए उठानी पड़ रही परेशानीवायरल बीमारियों के मरीज बढ़े, जिला अस्पताल में संसाधन व स्टाफ कम पडऩे से हो रही ज्यादा परेशानी
 

जिला अस्पताल की ओपीड़ी पहुंची 1200

जिला अस्पताल की ओपीड़ी पहुंची 1200


छतरपुर। अक्टूबर का महीना इस बार वायरल बीमारियों के कारण लोगों पर काफी भारी पड़ रहा है। सिर्फ जिला अस्पताल के आंकड़े ही डराने वाले हैं। इस महीने अब तक 18 दिन गुजरे हैं। जिला अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों और भर्ती मरीजों की संख्या के आंकड़ो के मुताबिक वायरल बीमारियों ने लोगों को परेशान कर रखा है। अब तक अस्पताल में 18 हजार से ज्यादा मरीज इलाज कराने पहुंचे हैं। यह सिर्फ जिला अस्पताल की स्थिति है। निजी अस्पतालों, प्राइवेट क्लीनिक और झोलाछाप डॉक्टरों के यहां भी बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं।
उधर जिला अस्पताल में प्रतिदिन बड़ी संख्या में पहुंचने वाले मरीजों को इलाज, जांच, दवा सहित अन्य सुविधाओं के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डॉक्टर्स के चैंबर ज्यादातर वक्त खाली ही रहते हैं। जांच केन्द्रों पर भी समय पर जांचें नहीं हो पा रही हैं। 18 अक्टूबर को लगभग 1200 मरीज जिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे। ग्राम परा से आए मन्नूलाल पाल ने बताया कि उनके घुटनों में दर्द है। 11 बजे अस्पताल आने के बाद उन्हें दोपहर दो बजे तक किसी डॉक्टर ने नहीं देखा। विकास मिश्रा ने बताया कि वे अपनी जांच दिखाने के लिए डॉक्टर को डेढ़ घंटे से खोज रहे हैं। एक अन्य मरीज के परिजन अरविंद रिछारिया ने बताया कि अस्पताल में बड़ी संख्या में आ रहे मरीजों को जानकारी के अभाव में परेशान होना पड़ रहा है। कहां डॉक्टर बैठते हैं। कहां जांचें होती हैं, भर्ती का पर्चा कहां बनना है। लिफ्ट से ऊपर कैसे जाना है इसके लिए कोई पूछताछ केन्द्र नहीं होना भी एक बड़ी समस्या है।
बच्चों पर ज्यादा मार, मच्छरजनित बीमारियों का प्रकोप
जिला अस्पताल में आ रही मरीजों की संख्या में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं। इन बच्चों को निमोनिया, टाईफाइड, वायरल बुखार, मलेरिया के लक्षण हैं। आधा दर्जन से ज्यादा लोग डेंगू का इलाज ले चुके हैं। खासतौर पर ज्यादातर मरीजों को वायरल बुखार और मच्छरजनित बीमारियों ने जकड़ रखा है। स्वास्थ्य विभाग की सलाह है कि इस मौसम में मच्छरों से बचाव करें।
फैक्ट फाइल
इस महीने जिला अस्पताल आए मरीजों की संख्या
दिनांक ओपीडी भर्ती मरीजों की संख्या
1 अक्टूबर 937 173
2 अक्टूबर 414 174
3 अक्टूबर 325 168
4 अक्टूबर 1136 192
5 अक्टूबर 1074 187
6 अक्टूबर 893 163
7 अक्टूबर 900 185
8 अक्टूबर 989 196
9 अक्टूबर 873 212
10 अक्टूबर 312 162
11 अक्टूबर 997 175
12 अक्टूबर 977 145
13 अक्टूबर 362 184
14 अक्टूबर 499 157
15 अक्टूबर 298 139
16 अक्टूबर 684 193
17 अक्टूबर 318 167
18 अक्टूबर 1200 140
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो