scriptनवाचार: कलेक्टर कार्यालय में अंकित कराए गए शाखा प्रभारियों के नाम व होने वाले काम की जानकारी | Patrika News
छतरपुर

नवाचार: कलेक्टर कार्यालय में अंकित कराए गए शाखा प्रभारियों के नाम व होने वाले काम की जानकारी

अपनी समस्याओं का समाधान कराने के लिए जिले भर से लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचते हैं लेकिन कार्यालय में मौजूद विभागीय शाखाओं की जानकारी के अभाव में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, जिसे दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने नवाचार किया है।

छतरपुरSep 14, 2024 / 10:29 am

Dharmendra Singh

collectorate

प्रत्येक कमरे के आगे लिखा गया प्रभारी अधिकारी का नाम व होने वाले काम

छतरपुर. अपनी समस्याओं का समाधान कराने के लिए जिले भर से लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचते हैं लेकिन कार्यालय में मौजूद विभागीय शाखाओं की जानकारी के अभाव में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, जिसे दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने नवाचार किया है।

संबंधित शाखा के प्रभारी का नाम

दरअसल कलेक्टर जैसवाल ने कलेक्टर कार्यालय में मौजूद सभी शाखाओं के बाहर संबंधित शाखा के प्रभारी का नाम और नंबर अंकित कराया है ताकि लोग आसानी से अपनी शिकायत और समस्याएं उन तक पहुंचा सकें। कार्यालय परिसर में शासन की जनहितकारी योजनाओं के बैनर भी लगवाए हैं, जिससे अधिकाधिक लोग इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित हों।

शिकायत पेटी भी रखी गई


कार्यालय में परिसर में शिकायत पेटी भी रखवाई गई हैं ताकि अधिकारियों की उपस्थिति में लोगों को शिकायत करने में परेशानी न हो। कलेक्टर कार्यालय के बाहर कार्यालय परिसर का मानचित्र भी चस्पा कराया गया है ताकि लोगों को कार्यालय परिसर में मौजूद शाखाओं को खोजने में परेशानी न हो। इसके अलावा कलेक्टर द्वारा संपूर्ण जिले में अधिकारियों को निर्देश देकर सडक़ों पर बैठने वाले आवारा गोवंश सहित फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले अवारा मवेशियों को गोशालाओं में पहुंचाने का कार्य भी किया जा रहा है। कलेक्टर जैसवाल जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को भी दुरुस्त करने का प्रयास कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उनके द्वारा लोगों का समुचित उपचार उपलब्ध कराने और अस्पतालों में चिकित्सकों की ड्यूटी तथा सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। 

Hindi News / Chhatarpur / नवाचार: कलेक्टर कार्यालय में अंकित कराए गए शाखा प्रभारियों के नाम व होने वाले काम की जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो