scriptInterceptor vehicle catches over speed of vehicles from away | डेढ़ किलोमीटर दूर से इंटरसेप्टर व्हीकल पकड़ लेता है गाडिय़ों की ओवर स्पीड | Patrika News

डेढ़ किलोमीटर दूर से इंटरसेप्टर व्हीकल पकड़ लेता है गाडिय़ों की ओवर स्पीड

locationछतरपुरPublished: Feb 20, 2023 05:28:09 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh

अबतक 373 वाहन पकड़े, 40 लाख जुर्माना लगाया

इंटरसेप्टर व्हीकल से वाहनों के रफ्तार की जांच करता पुलिसकर्मी
इंटरसेप्टर व्हीकल से वाहनों के रफ्तार की जांच करता पुलिसकर्मी
छतरपुर. शहर व जिले के प्रमुख मार्गो पर वाहनो की अंधी रफ्तार पर लगाम लगाने इंटरसेप्टर व्हीकल का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह वाहन आधुनिक उपकरणों से लैस है, जो डेढ़ किलोमीटर दूर से ही वाहनों की गति को पकड़ लेता है। वाहन के नजदीक आने पर पुलिस रोकती है और चालानी कार्रवाई की जाती है। यदि कोई वाहन चालक वाहन को नहीं रोकता है और भागने की कोशिश करता है तो चालान की कॉपी पेनल्टी के साथ वाहन चालक के घर भेजी जा रही है। एक साल में इंटरसेप्टर व्हीकल के जरिए 373 वाहनों को ओवर स्पीड व अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करते पकड़ा गया। जिनसे 40 लाख 20 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.