scriptCricket: रीवा को तीन विकेट से हराकर नोएडा ने जीता फाइनल | Interstate Cricket Tournament Raja Yadavendra Singh Stadium chhatarpur | Patrika News

Cricket: रीवा को तीन विकेट से हराकर नोएडा ने जीता फाइनल

locationछतरपुरPublished: Jan 14, 2018 01:28:58 pm

मुख्य सेलीब्रिटी हेमंत पांडे ने किया स्टेडियम का भ्रमण

Interstate Cricket Tournament Raja Yadavendra Singh Stadium chhatarpur
नौगांव। नगर के राजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में चल रहे अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को समापन हो गया। इस दौरान दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान फिल्मी दुनियां से आए हेमंत पांडे सेलिब्रिटी रही। खुली जीप से भ्रमण कर दर्शकों का उत्साहवद्र्धन किया। फाइनल मुकाबला रीव व नोएडा के बीच खेला गया। जिसमें नोएडा की टीम ने तीन विकेट से जीत दर्ज कर अंतरराज्जीय क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।
मुख्यातिथियों व सेलिब्रिटी एवं लगभग 30 हजार की जनता के बीच हुआ शनिवार को सुबह 10 बजे ग्राउंड में दोनों टीमों का परिचय व राष्ट्रगान के साथ मैच की शुरूआत की गई। टॉस जीतकर रीवा के कप्तान वेदांत मिश्रा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। रीवा की ओर से अभिषेक पाठक ने 3 चौका व 2 छक्कों की मदद से 32 रन, वेदांत मिश्रा 6 चौकों की मदद से 29 रन, जफर अली 4 चौका व 2 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। इसी के साथ ही रीवा की टीम ने 10 विकेट खोकर 19.5 ओवर में 167 रन का स्कोर खड़ा किया। 168 रनों का लक्ष्य के जवाब में उतरी एनकेबी नोएडा की टीम की ओर से कनिष्क भाटी ने 6 छक्कों की मदद से 16 बोलों पर शानदार 47 रन बनाए। वहीं रॉबिन नागर 21 रन, प्रतीक भाटी 3 चौकों की मदद से 25 रन बनाए। इसी के साथ ही तरह नोएडा ने रीवा को 3 विकेट से हराकर जीत अपने नाम की दर्ज की। हालांकि आखिरी 5 ओवरों में मैच में काटें की टक्कर को देखते हुए दर्शकों की सांसें थम गईं। दोनों टीमों के बीच मुकाबला इतना रोचक हुआ कि दर्शक अपनी अपनी जगह पर सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक जमे रहे ओर वहीं दर्शक स्टेडियम के आसपास लगे पेड़ों पर मकानों की क्षतों पर पानी की टंकी पर चढ़कर मैच का लुत्फ उठाते नजर आए। खचाखच भरे स्टेडियम में दर्शकों ने इस बार एलईडी पर लाइव तथा रिप्ले देखा। वहीं इस बार थर्ड अंपायर की व्यवस्था रही। जिसकी भूमिका राजू नामदेव ने निभाई। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच तनिष्क भाटी नोएडा, मैन ऑफ द सीरीज मेहुल सिंह रीवा, सर्वश्रेष्ठ बल्लेेबाज अभिषेक पाठक रीवा, सर्वश्रेष्ठ बॉलर मोहित तंवर नोएडा, सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर प्रदीप भाटी नोएडा, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण लोकेश नागर नोएडा, सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर मेहुल सिंह रीवा को घोषित किया गया। विजेता टीम को अतिथियों द्वारा 75 हजार रुपए, कप देकर सम्मानित किया तो वहीं उपविजेता टीम को 40 हजार रुपए नगद व कप देकर सम्मानित किया गया। मैच के मुख्यातिथि केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ वीरेंद्र खटीक, विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक मानवेन्द्र सिंह, बिजावर विधायक पुष्पेंद्रनाथ पाठक एवं सेलिब्रिटी रहे फिल्मी दुनिया के हास्य कलाकार हेमंत पांडेय। हेमंत पांडे द्वारा खुली जीप में ग्राउंड के चारों ओर दर्शकों के बीच पहुंचकर उनका उत्साह किया और फिल्मी डायलोग बोल कर मनोरंजन कराया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष अभिलाषा शिवहरे, उपाध्यक्ष आशारानी तिवारी, सीएमओ पवन कुमार शर्मा, अजय दौलत तिवारी, सन्नो सक्सेना, सौरभ सक्सेना, शिवानंद तिवारी, नितिन तिवारी, सांसद प्रतिनिधि धीरेन्द्र शिवहरे आदि मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो