scriptझांसी-मिर्जापुर मार्ग बंद, रीवा हाइवे की डायवर्सन सड़क बही | Jhansi-Mirzapur road closed, diversion road book of Rewa highway | Patrika News

झांसी-मिर्जापुर मार्ग बंद, रीवा हाइवे की डायवर्सन सड़क बही

locationछतरपुरPublished: Sep 24, 2019 01:32:51 am

आवागमन ठप
 

झांसी-मिर्जापुर मार्ग बंद, रीवा हाइवे की डायवर्सन सड़क बही

झांसी-मिर्जापुर मार्ग बंद, रीवा हाइवे की डायवर्सन सड़क बही

छतरपुर. लगातार हो रही बारिश से हरपालपुर कस्बे से निकले झांसी मिर्जापुर नेशनल हाइवे क्रमांक 339 पर हरपालपुर से 7 किलोमीटर आगे महोबकंठ में पुराना पुल बह जाने से आवागमन ठप हो गया है। वही, बालक स्कूल परिसर में पानी भर जाने से त्रिमासिक परीक्षा देने आए बच्चे घुटने तक पानी से गुजरकर क्लास रुम में पहुंचे। हरपालपुर के वार्ड क्रमांक 1 में सुबह 9 बजे पेड़ पर बिजली गिरने से घर के पास मौजूद 9 वर्षीय यश यादव व 5 वर्षीय रामावातार यादव झुलस गए। हांलाकि कोई गंभीर चोट नहीं आई है। वहीं, 11 बजे काकुनपुरा रोड पर बिजली गिरने से घर के अंदर काम कर रही 45 वर्षीय महिला अनीता यादव झुलस गई, जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया।
रीवा-ग्वालियर नेशनल हाइवे का डायवर्सन बहा : रीवा-ग्वालियर नेशनल हाइवे पर बन रहे झांसी-खजुराहो फोरलेन का पुतरया में बना डायवर्सन इस सीजन में चौथी बार बह गया। वहीं, धरमपुरा का डायवर्सन तीसरी बार बह जाने से इस मार्ग पर सोमवार की सुबह से आवागमन ठप है। नेशनल हाइवे से छतरपुर की ओर से आने वाले वाहनों को नौगांव से गर्रोली, टीला, अलीपुरा होकर हाइवे पर निकाला जा रहा है। वहीं, झांसी की ओर से आने वाले वाहनों को हरपालपुर, चुरवारी, जोरन, बड़ागांव, अलीपुरा, टीला, गर्रोली होते हुए नौगांव से निकाला जा रहा है। कराटा गांव में नाला पर पानी चढ़ जाने से वाहन घुटने भर पानी में से निकल रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो