script

आरपीएफ , क्राइम ब्रांच, सीआईडी की संयुक्त टीम ने मारा ऑनलाइन कम्प्यूटर सेंटरों पर छापा

locationछतरपुरPublished: Mar 03, 2020 08:20:54 pm

Submitted by:

Unnat Pachauri

– पर्सनल आईडी से कर रहे थे रेल में टिकटों का आरक्षण

आरपीएफ , क्राइम ब्रांच, सीआईडी की संयुक्त टीम ने मारा ऑनलाइन कम्प्यूटर सेंटरों पर छापा

आरपीएफ , क्राइम ब्रांच, सीआईडी की संयुक्त टीम ने मारा ऑनलाइन कम्प्यूटर सेंटरों पर छापा

नौगांव। नौगांव में कुछ ऑनलाइन दुकान संचालकोंं द्वारा गलत तरीके से रेल्वे रिजर्वेशन का काम करने को लेकर मंगलवार की सुबह 11 बजे महोबा आरपीएफ टीम द्वारा कम्प्यूटर की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की और टीम द्वारा तीन कम्प्यूटर सेंटरों पर कार्रवाई करते हुए कम्प्यूटर, मॉनीटर को जप्त किया गया। साथ ही संचालकों अपने साथ लेकर महोबा लौट गई। इसकी सूचना लगते ही अन्य दुकानदार भी सख्तें में आ गए और अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दीं। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह 11 बजे जैसे ही तत्काल कोटा के रेल्वे रिजर्वेशन खुलते हैं, तुरंत वैसे ही 11 बजकर दो मिनट पर आरपीएफ, क्राइम ब्रांच और सीआईडी की संयुक्त टीम ने तीन ऑनलाइन कम्प्यूटर की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की और दुकान में रेल्वे रिजर्वेशन किए जा रहे थे उनका संबंधित डाटा जप्त किया और संचालकों को अपने साथ ले गई। दरअसल रेल्वे टिकट में तत्काल कोटा के ऑनलाइन रिजर्वेशन को लेकर पूरे देश में कार्रवाई चल रही है। यह कार्रवाई इसलिए चल रही है कि कुछ दुकान ऑनलाइन कम्प्यूटर दुकान संचालक ड्रॉमिस्टक (पर्सनल आईडी) जो खुद के यूज के लिए रहती है, उसका व्यवसाय के लिए उपयोग कर रहे थे। यह आईडी पहले मेल आईडी बनाने के बाद जिसका मोबाइल नंबर है, उसी नंबर पर रजिस्टर्ड होती है। इसमें टीटीएस का सॉफटवेयर काम करता है। जो तत्काल रेल्वे टिकट की सुविधा देता है। लेकिन इसका उपयोग घरेलू रूप से किया जाता है। जिनको सफर करना पड़ता है, वह तुरंत मोबाइल के माध्यम से रिजर्वेशन करा सकंे। खजुराहो से झांसी के लिए एक दिन में 22 ऑनलाइन टिकट का कोटा होता है, इन्हीें टिकटों में रोजाना धांधली हो रही थी। पर्सनल आइडी से टिकट बुक किए जा रहे थे जिन पर इंटीलेजेंशस के साथ रेल्वे पुलिस की नजर थी। जिसपर कार्रवाई करने के लिए क्राइम ब्रांच से इंस्पेटकर शिवनाथ पाटीदार, आरपीएफ से इंस्पेक्टर आरपी कुजूर, एएसआई सुमित मिश्रा, सीआईडी से अरूण कुमार मिश्रा के साथ इनके बल ने संयुक्त कार्रवाई की गई। टीम द्वारा नगर के ऋषि कम्प्यूटर, केके कम्प्यूटर गल्र्स स्कूल चौराहा और भदौरिया कम्प्यूटर तहसील चौराहा पर संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई करते हुए इनके सीपीयू और मॉनीटर जप्त किए और संखलकों को हिराशत में लिया गया।
इनका कहना है
नौगांव से रेल्वे रिजर्वेशन के टिकट में गड़बड़ी की सूचना आ रही थी। जिसको लेकर छापामार कार्रवाई की गई। कम्प्यूटर के डाटा को खंगाला जा रहा है, यह मामला आर्थिक अपराध से जुड़ा हुआ है। क्योकि घरेलू आईडी पर ज्यादा पैसा लेकर टिकट रेल्वे टिकट बुक किए जा रहे थे। पकड़े गए दुकानदार संचालकों को बुधवार को गवालियर में पेश किया जाएगा।
आरपी कुजूर, इंस्पेक्टर, आरपीएफ महोबा

ट्रेंडिंग वीडियो