scriptन्यायायिक मजिस्ट्रेट ने मजदूरों के लिए उपलब्ध कराया भोजन | Judicial magistrate provided food for laborers | Patrika News

न्यायायिक मजिस्ट्रेट ने मजदूरों के लिए उपलब्ध कराया भोजन

locationछतरपुरPublished: May 23, 2020 01:03:19 am

Judicial magistrate provided food for laborers

Judicial magistrate provided food for laborers

Judicial magistrate provided food for laborers

बडामलहरा . विधिक सेवा समिति द्वारा शुक्रवार को सागर-छतरपुर मार्ग स्थित कायन तिराहा के पास हेल्पडेस्क लगाई गई। न्यायायिक मजिस्ट्रेट ने हिस्सा लेकर प्रवासी मजदूरों को खाद्य सामग्री व मास्क वितरित किए साथ ही उन्हें शुद्ध जल व फल भी बांटे। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर निर्देशानुसार एवं अरुण कुमार शर्मा जिला एवं सत्र न्यायाधीश छतरपुर व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छतरपुर के मार्गदर्शन में कोविड-19 महामारी के फलस्वरूप संपूर्ण जिले में लॉकडाउन घोषित किया गया है। मजदूरों को समुचित मदद करानें के उद्देश्य से न्यायाधीश आशीष कुमार माथौरिया एवं न्यायाधीश संजय सिंह धाकड के निर्देशन पर स्थानीय विधिक सेवा समिति द्वारा हेल्पडेस्क लगाई गई। संजय सिंह धाकड न्यायायिक मजिस्ट्रेट प्रथम वगऱ् श्रेणी ने हेल्पडेस्क में उपस्थित होकर प्रवासी मजदूरों एवं यात्रियों के सैनेटाइजर से हांथ धुलाकर खाद्य सामग्री प्रदान की साथ ही मास्क भी दिया। पैरालीगल वॉलेंटियर डॉ राजेश शर्मा, अमित कुमार मिश्रा स्थानीय तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा हेल्पडेस्क संचालन एवं व्यवस्थापन कार्य किया गया। राजकुमार कुशवाहा, ध्रुवराम अहिरवार, विनोद श्रीवास्तव, संतशरण अवस्थी, , अरविंद्र पांडे न्यायालीन कर्मचारियों के अलावा पुलिस विभाग के संजीव रजक व अवधेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो