scriptकच्चा मकान ढहा, दो महिलाओं की मौत, 4 बच्चियों को निकाला सुरक्षित | Kachcha houses collapsed, two women killed, 4 girls rescued safely | Patrika News

कच्चा मकान ढहा, दो महिलाओं की मौत, 4 बच्चियों को निकाला सुरक्षित

locationछतरपुरPublished: Sep 24, 2019 01:31:18 am

उपरहंका गांव में हुआ हादसा

कच्चा मकान ढहा, दो महिलाओं की मौत, 4 बच्चियों को निकाला सुरक्षित

कच्चा मकान ढहा, दो महिलाओं की मौत, 4 बच्चियों को निकाला सुरक्षित

राठ. सरीला तहसील क्षेत्र के उपरहंका गांव में सोते समय कच्चा मकान भरभरा कर गिरने से 28 वर्षीय गर्भवती महिला सहित उसकी बुआ सास की मलबे में दबने से मौत हो गई। उसी कमरे में सो रही उसकी चारों बेटियां सुरक्षित हैं।
मुस्करा थाना क्षेत्र के उपरहंका गांव निवासी मूलचंद दर्जी का मझला बेटा राजू अपनी पत्नी बच्चों के साथ अलग रहता है। मेहनत मजदूरी करके परिवार का पेट पालता है। लगभग एक पखवाड़े पूर्व राजू की बुआ दुर्जी पत्नी धूराम निवासी इकठौर थाना राठ उसके यहां आई थी। रात में खाना खाने के बाद शीलू (28) वर्षीय, शिवानी (8) वर्षीय, प्रांशी (5), नैंसी (3) व माही (1) तथा बुआ दुर्जी सब लोग घर में सो रहे थे। रात लगभग 1.30 बजे राजू लघुशंका करने आंगन में आया और उसी समय अचानक उसका मकान भरभरा कर गिर गया। राजू चिल्लाने लगा, जिसे सुनकर मौके पर पड़ोसी आ गए और मलवा हटाने में जुट गए। कमरे के एक किनारे सो रही उसकी चारों बेटियों को सकुशल निकाल लिया गया। जबकि उसकी पत्नी व बुआ ने दम तोड़ दिया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे तहसीलदार हेमंत चौधरी ने बताया कि नियमानुसार मदद की जाएगी। थाना अध्यक्ष मुस्करा रीना सिंह का कहना है कि राजू की सूचना पर दोनों महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। घटना बारिश की वजह से पुराना मकान गिरने से हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो