scriptभरत नाट्यम और कथक से होगा खजुराहो नृत्य समारोह का आगाज | Khajuraho dance ceremony will begin with Bharat Natyam and Kathak | Patrika News

भरत नाट्यम और कथक से होगा खजुराहो नृत्य समारोह का आगाज

locationछतरपुरPublished: Feb 13, 2021 06:19:25 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh

20 फरवरी से 26 फरवरी तक चलेगा नृत्य महोत्सव

20 फरवरी से 26 फरवरी तक चलेगा नृत्य महोत्सव

20 फरवरी से 26 फरवरी तक चलेगा नृत्य महोत्सव

छतरपुर। पर्यटन नगरी खजुराहो में खजुराहो नृत्य समारोह का 20 से 26 फरवरी तक आयोजन किया जा रहा है। सात दिवसीय खजुराहो नृत्य समारोह में समा बांधने वाले कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इन प्रस्तुतियों की रूपरेखा संस्कृति विभाग द्वारा तैयार कर ली गई है। कार्यक्रम के दौरान दर्शकों को आने की अनुमति कोविड गाइड लाइन के साथ दी जाएगी। दर्शकों की संख्या निर्धारित नहीं की गई है। लेकिन कार्यक्रम स्थल पर सेनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। कार्यक्रम देखते समय मास्क पहनना भी अनिवार्य रहेगा। कोविड गाइड लाइन का पालन कराने की तैयारियों का कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने एसडीएम राजनगर के साथ निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश भी दिए।
शुभारंभ के प्रथम दिन 20 फरवरी को भरत नाट्यम की प्रस्तुति गीता चन्द्रन एवं साथियों द्वारा समूह के रूप में प्रस्तुत होगी। इसी दिन दीपक महाराज द्वारा कथक की प्रस्तुति होगी। 21 फरवरी को ऐश्वर्या वारियार द्वारा मोहनी अट्टम मीरानंदा ठाकुर एवं सहयोगी कलाकारों द्वारा सत्रिया कथक युग्ल ओढि़सी नृत्य की प्रस्तुति होगी। 22 फरवरी को सौरव-गौरव मिश्रा द्वारा कथक तथा पिथाल भट्टाचार्य एवं साथियों द्वारा मार्ग नाट्य कथक की प्रस्तुति होगी। 23 फरवरी को विनोद केबिन बच्चन द्वारा ओढि़सी युगल और अनिता शर्मा एवं साथियों द्वारा सत्रिया समूह एवं प्रिया श्रीवास्वत द्वारा कथक की प्रस्तुति होगी।
इसी तरह 24 फरवरी को पूर्णा श्रीराउत द्वारा ओढि़सी नृत्य तथा अभिजीत दास द्वारा कुचीपुड़ी, भारती शिवाजी एवं साथियों द्वारा मोहिनी अट्टम नृत्य की प्रस्तुति होगी। 25 फरवरी को मैत्रीय पहाड़ी एवं साथियों द्वारा कथक समूह की प्रस्तुति होगी, तो सत्य नारायण राजू द्वारा भरत नाट्टयम और अयाना मुखर्जी तथा प्रशांत कालिया द्वारा कुचीपुड़ी दाउल युग्ल की प्रस्तुति होगी और 26 फरवरी को जवाहर लाल नेहरू मणीपुर डांस अकेदमी द्वारा मणीपुरी नृत्य समूह की प्रस्तुति होगी, तो आर्या नंदे द्वारा ओढि़सी और पूर्णिमा, अशोक एवं साथियों द्वारा भरत नाट्टयम की प्रस्तुति होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो