छतरपुरPublished: Sep 20, 2023 07:14:20 pm
Faiz Mubarak
खजुराहो में होने जा रही जी-20 समिट के लिए पूरा शहर सजकर तैयार हो चुका है।
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित पर्यटन नगरी खजुराहो में होने जा रही जी-20 समिट के लिए पूरा शहर सजकर तैयार हो चुका है। 21-22 सितंबर को जी-20 चौथे इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की समिट के लिए डेलीगेट्स आज शाम को दिल्ली से स्पाइस जेट की नियमित फ्लाइट से खजुराहो पहुंचने लगे हैं। जी-20 की बैठकें 21 और 22 सितंबर को तीन चरणों में होनी है। बैठक के लिए विदेशों से सभी मेहमान शाम 7:15 बजे खजुराहो पहुंच गए हैं। बता दें कि, यहां विदेशी मेहमानों का स्वागत बुंदेली संस्कृति के अनुसार किया जाएगा। यहां से प्रतिनिधियों का दल होटल के लिए रवाना होगा, जहां वो रात्रि विश्राम करेगा।