अवकाश के दिन बंद रहेगा वैक्सीनेशन
अभियान के तहत सबसे पहले फ्रंटलाइन वर्कस व हेल्थ वर्कस को टीका लगाया गया। वहीं 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों को निशुल्क वैक्सीन लगाई जा रही है। अभियान के तहत शुरु हुए सेंटर केवल रविवार या अन्य शासकीय अवकाश के दिन बंद रहेंगे। इसके अलावा बाकी दिन वैक्सीनेशन कार्य रोजाना किया जाएगा। स्वास्थ विभाग ने लोगों से अपील की है कि बूस्टर डोज जरूर लगवाए, ताकि कोविड से होने वाले जानलेवा खतरे से बचा जा सके।
अभियान के तहत सबसे पहले फ्रंटलाइन वर्कस व हेल्थ वर्कस को टीका लगाया गया। वहीं 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों को निशुल्क वैक्सीन लगाई जा रही है। अभियान के तहत शुरु हुए सेंटर केवल रविवार या अन्य शासकीय अवकाश के दिन बंद रहेंगे। इसके अलावा बाकी दिन वैक्सीनेशन कार्य रोजाना किया जाएगा। स्वास्थ विभाग ने लोगों से अपील की है कि बूस्टर डोज जरूर लगवाए, ताकि कोविड से होने वाले जानलेवा खतरे से बचा जा सके।
इसलिए जरूरी है बूस्टर डोज
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार प्रजापति का कहना है कि समय के साथ शरीर में कोविड के खिलाफ बनी हुई एंटीबॉडी और इम्यूनिटी का लेवल कम होने लगता है। इससे कोरोना से संक्रमित होने का खतरा बना रहता है। बूस्टर डोज लेने से एंटीबॉडी फिर से बन जाएगी। इससे कोरोना के लक्षण गंभीर नहीं होंगे। वैक्सीन लगने के बाद अगर कोई संक्रमित होता भी है तो हॉस्पिटलाइजेशन की नौबत नहीं आएगी। ऐसे में जरूरी है कि 18 साल से अधिक उम्र के लोग तीसरी खुराक जरूर लगवा लें।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार प्रजापति का कहना है कि समय के साथ शरीर में कोविड के खिलाफ बनी हुई एंटीबॉडी और इम्यूनिटी का लेवल कम होने लगता है। इससे कोरोना से संक्रमित होने का खतरा बना रहता है। बूस्टर डोज लेने से एंटीबॉडी फिर से बन जाएगी। इससे कोरोना के लक्षण गंभीर नहीं होंगे। वैक्सीन लगने के बाद अगर कोई संक्रमित होता भी है तो हॉस्पिटलाइजेशन की नौबत नहीं आएगी। ऐसे में जरूरी है कि 18 साल से अधिक उम्र के लोग तीसरी खुराक जरूर लगवा लें।
96 फीसदी लोग लगवा चुके दोनों डोज
जिले में पिछले डेढ़ साल के वैक्सीनेशन के आंकड़ो ंके मुताबिक 96 फीसदी लोग कोविड वैक्सीन का पहला व दूसरा डोज लगवा चुके हैं। जिले में 60 प्लस आयु वके अब तक केवल 3.39 लाख वैक्सीन लगाए गए हैं। जबकि 45 से 60 आयु वर्ग में 5.18 लाख डोज लगाए गए हैं। सबसे ज्यादा वैक्सीन 18 से 44 आयु वर्ग के लोगो ने लगवाई है। इस आयु वर्ग में जिले के 16 लाख लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं। वहीं बच्चों के वैक्सीनेशन की बात करें तो जिले के अभी तक 1.71 लाख बच्चों ने वैक्सीन लगवाई है।
जिले में पिछले डेढ़ साल के वैक्सीनेशन के आंकड़ो ंके मुताबिक 96 फीसदी लोग कोविड वैक्सीन का पहला व दूसरा डोज लगवा चुके हैं। जिले में 60 प्लस आयु वके अब तक केवल 3.39 लाख वैक्सीन लगाए गए हैं। जबकि 45 से 60 आयु वर्ग में 5.18 लाख डोज लगाए गए हैं। सबसे ज्यादा वैक्सीन 18 से 44 आयु वर्ग के लोगो ने लगवाई है। इस आयु वर्ग में जिले के 16 लाख लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं। वहीं बच्चों के वैक्सीनेशन की बात करें तो जिले के अभी तक 1.71 लाख बच्चों ने वैक्सीन लगवाई है।
नौगांव ब्लॉक में सबसे ज्यादा सेंटर बनाए
जिले में बनाए गए 40 सेंटरों में सबसे ज्यादा नौगांव ब्लॉक में बनाए गए हैं। जहां नौगांव, लुगासी, अलीपुरा, गर्रोली, हरपालपुर, गढ़ीमलहरा, कुर्राहा और महाराजपुर में वैक्सीन सेंटर शुरु किए गए हैं। बड़ामलहरा ब्लॉक में सीएचसी के अलावा भगवा, घुवारा, रामटौरिया, बमौरा और सेंदपा में वैक्सीन सेंटर शुरु किए गए हैं। वहीं छतरपुर जिला मुख्यालय पर केवल जिला अस्पताल में वैक्सीनेशन की सुविधा दी गई है। जबकि बिजावर ब्लॉक में चार सेंटर बिजावर, किशनगढ़, सटई और गुलगंज में शुरु हुए हैं। बकस्वाहा विकासखंड में बकस्वाहा और बाजना में वैक्सीन लगाई जा रही है। गौरिहार ब्लॉक में गौरिहार, सरवई, बारीगढ़ व लवकुशनगर ब्लॉक में लवकुशनगर, चंदला और ईशानगर ब्लॉक में ईशानगर, मातगुंवा, पुरवा, रामनगर कांटी में वैक्सीन लगाई जा रही है। राजनगर ब्लॉक में खजुराहो, बमीठा, राजनगर, चंद्रनगर,झमटुली, बसारी, कर्री, सीलोन में वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है।
जिले में बनाए गए 40 सेंटरों में सबसे ज्यादा नौगांव ब्लॉक में बनाए गए हैं। जहां नौगांव, लुगासी, अलीपुरा, गर्रोली, हरपालपुर, गढ़ीमलहरा, कुर्राहा और महाराजपुर में वैक्सीन सेंटर शुरु किए गए हैं। बड़ामलहरा ब्लॉक में सीएचसी के अलावा भगवा, घुवारा, रामटौरिया, बमौरा और सेंदपा में वैक्सीन सेंटर शुरु किए गए हैं। वहीं छतरपुर जिला मुख्यालय पर केवल जिला अस्पताल में वैक्सीनेशन की सुविधा दी गई है। जबकि बिजावर ब्लॉक में चार सेंटर बिजावर, किशनगढ़, सटई और गुलगंज में शुरु हुए हैं। बकस्वाहा विकासखंड में बकस्वाहा और बाजना में वैक्सीन लगाई जा रही है। गौरिहार ब्लॉक में गौरिहार, सरवई, बारीगढ़ व लवकुशनगर ब्लॉक में लवकुशनगर, चंदला और ईशानगर ब्लॉक में ईशानगर, मातगुंवा, पुरवा, रामनगर कांटी में वैक्सीन लगाई जा रही है। राजनगर ब्लॉक में खजुराहो, बमीठा, राजनगर, चंद्रनगर,झमटुली, बसारी, कर्री, सीलोन में वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है।
फैक्ट फाइल कुल आबादी- 18 लाख
वैक्सीन टारगेट- 1४ लाख
पहला डोज- १३.५७ लाख
दूसरा डोज- 13 लाख
बूस्टर डोज- 40 हजार