जनपद क्षेत्र के ग्राम बमनीघाट में मंगलवार सुबह की 8 बजे के करीब एक सूखे कुएं में तेंदुआ देखा गया, जिसे देख ग्रामीणों में हलचल मच गई। हालांकि, तुरंत ही गांव के लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना विभाग के साथ साथ भगवां थाना पुलिस बल को दी गई। इसके बाद मौके पर प्रशासनिक अफसरों के साथ साथ वन का रेस्क्यू अमला गांव में पहुंच गया।
यह भी पढ़ें- 50 साल से रमजान में रोजा और नमाज पढ़ रहा है ये आस्थावान हिंदू, वजह जानकर आप कहेंगे- ये है सच्चा भारतीय
मौके पर तौनात है भारी पुलिस
वन विभाग और पुलिस टीम द्वारा तेंदुए को जंगल की ओर खदेड़ दिया गया है। वन परिक्षेत्र अधिकारी नवीन सिंह बघेल के अनुसार, तेंदुआ की खबर लगते ही विभागीय अमला सहित मौके पर पहुंच गया। उन्होनें बताया कि, तेंदुआ के होनें की पुष्टि हुई है स्थित सामान्य है किसी प्रकार की जन-धन व पशु हानि सामने नहीं आई। तेंदुआ कुआं से निकल कर सिजवाहा स्थित जंगल की ओर भाग गया। सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग और पुलिस बल अभी मौके पर ही तैनात है। माना जा रहा है कि, पानी की तलाश में तेदुआं रात के समय कुआं में गिरा होगा।