केन और धसान नदी में डाले लिफ्टर, पानी के अंदर से निकाल रहे रेत
छतरपुरPublished: May 08, 2022 07:12:51 pm
टीला में एक, नेहरा में उतारे तीन लिफ्टर, हैवी मशीनों से भी चीर रहे नदी का सीना
अभी तक रात के अंधेरे में हो रहा था अवैध उत्खनन, अब दिनदहाड़े लूट रहे रेत


नेहरा में उतारे तीन लिफ्टर
छतरपुर। जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई न करने से रेत माफिया बैखौफ होकर नदियों का सीना चीर रहे हैं। केन के बाद अब धसान नदी में भी अवैध उत्खनन शुरु हो गया है। रेत माफिया के हौसले इतने बढ़ गए है कि अब रात के अंधेरे में चोरी छिपे नहीं बल्कि दिन दहाड़े नदियों का सीना चीरकर रेत लूट रहे हैं। इधर, घाट के किनारे की रेत अवैध उत्खनन के चलते खत्म हो गई है। अब रेत माफिया नदी के पानी के अंदर से रेत निकाल रहे हैं। इसके लिए डीजल इंजन से चलने वाले लिफ्टर नदी में उतारे गए हैं। इन लिफ्टरों से पानी के अंदर की रेत खींचकर किनारे लाई जा रही है, जिसे हैवी मशीनों से ट्रकों, डंफरों और ट्रैक्ट्रर में भरकर सप्लाई किया जा रहा है।