scriptLight drizzle in the morning after bad weather increased the concern o | बिगड़े मौसम के बाद सुबह हुई हल्की बूंदाबांदी ने बढ़ाई किसानों की चिंता | Patrika News

बिगड़े मौसम के बाद सुबह हुई हल्की बूंदाबांदी ने बढ़ाई किसानों की चिंता

locationछतरपुरPublished: Mar 09, 2023 05:43:35 pm

Submitted by:

Unnat Pachauri

मौसम का मिजाज बदलने से बढ़े सर्दी जुकाम के मरीज

कटने लगी गेहूं ही फसल, कटने के लिए तैयार खड़ी जौ व सरसों की फसल
कटने लगी गेहूं ही फसल, कटने के लिए तैयार खड़ी जौ व सरसों की फसल
छतरपुर. मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलाव देखने को मिला है, बुधवार को आसमान में बादल छाए रहे और तेज हवाओं को रुख रहा। जिससे मौसम में ठंढ़ घुल गई। इसके बाद गुरुवार को सुबह-सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई। हालात कि दिन में १० बजे के बाद आसपास हल्के साफ हुए और तीखी धूप रही। इस मौसम के बदलाव से एक ओर जहां किसानों को चिंता में डाल दिया है तो वहीं मौसमी बीमारियों ने भी असर दिखाया है।
मंगलवार को मौसम में हल्का बदलाव शुरू हुआ और बुधवार को दोपहर बाद बादल छा गए। इसके बाद शाम को ठंडी हवाएं चलने लगीं। इसके बाद सुबह सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई। जिससे गुरुवार को सुबह सर्दी का जोर दिखा। हालांकि करीब १० बजे के बाद से आसमान साफ होने लगे और तीखी धूप निकली। जिससे किसानों ने राहती की सांस ली।
मुक्तीधाम के पास रहने वाले किसान बद्री कुशवाहा, प्रेमनारायाण कुशवाहा ने बताया कि मौसम में बदलाव होने के बाद ही हल्की बूंदाबादी भी हुई, जिसने किसानों को चिंता में डाल दिया। अगर बारिश होती है तो खेतों में इन दिनों गेहूं, जौ, चना, मसूर और सरसों की कटाई का काम चल रहा है और अगर बारिश होती है तो किसानों को काफी नुकसान हो सकता है। वहीं बीती रात चली तेज हवाओं के चलने से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को नुकसान पहुुंचाया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.