scriptबिजली का तार टूटते ही बेटी को बचाने दौड़ी गर्भवती मां, फिर क्या हुआ | Lightning, broken wire, daughter, pregnant mother | Patrika News

बिजली का तार टूटते ही बेटी को बचाने दौड़ी गर्भवती मां, फिर क्या हुआ

locationछतरपुरPublished: Feb 14, 2018 02:26:32 pm

Submitted by:

Samved Jain

10 मिनट तक झुलसी रही मां-बेटी

Lightning, broken wire, daughter, pregnant mother,Chhatarpur,lightning,daughter,pregnant mother,chhatarpur hindi news,chhatarpur latest news,broken wire,Chhatarpur patrika news,condition serious,

Lightning, broken wire, daughter, pregnant mother,Chhatarpur,lightning,daughter,pregnant mother,chhatarpur hindi news,chhatarpur latest news,broken wire,Chhatarpur patrika news,condition serious,

छतरपुर। शहर की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुरा गांव में बारिश के दौरान एक घर में बिजली के तार टूट गया। जिससे घर में खेल रही एक 7 वर्षीय बच्ची तारों की चपेट में आ गई और वह बुरी तरह से झुलसने लगी। उसे बचाने के दौड़ी उसकीगर्भवती मां भी करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गई। दोनों की चीख पुकार सुन घर के बाहर बैठे परिजनों द्वारा डंडे से तारों को तोड़ कर दोनों की जान बचाई और आनन फानन में इलाज के लिए निजी वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्रांतर्गत गोपालपुरा गांव निवासी हरी कुशवाहा के घर में बीती रात तेज आंधी के साथ आई बारिश में घर की बिजली का तार टूट गया और आंगन में लटक गया। मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे घर में खेल रही हरी कुशवाहा की 7 वर्षीय पुत्री संजना ने तार को पकड़ लिया। जिससे वह करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलसने लगी। अपनी पुत्री को झुलसते देख पास में खड़ी उसकी गर्भवती मां ने उसे पकड़ कर बचाने की कोशिश की तो रामसखी भी करंट की चपेट में आ गई और बुरी तरह से झुलसने लगी मां बेटी की पुकार सुनकर घर के बाहर खड़े परिजनों द्वारा तारों को डंडे से तारों को तोड़ कर दोनों की जान बचाई। इस दौरान करीब 10 मिनट तक मां बेटी बुरी तरह से झुलसती रहीं। करंट लगने से मां बेटी दोनों बुरी तरह से झुलस गई। परिजनों द्वारा निजी वाहन से दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर रामसखी को महिला वार्ड में भर्ती कराया। वहीं रामसखी की पुत्री संजना को बच्चा वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां पर दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं महिला के परिजनों का कहना है कि रामसखी आठ माह की गर्भवति है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो