अब खजुराहो से झांसी तक 295 रुपए टोल
टैक्स की नई दरें सॉफ्टवेयर में अपडेट कर दी गई है। जो 1 अप्रेल से लागू हो जाएगी। नई दरे लागू होने पर खजुराहो से झांसी के बीच अब कार से सफर करने पर लगने वाले 260 रुपए के टोल की राशि 295 रुपए भुगतान करना होगी। वहीं 24 घंटे के अंदर वापसी आने पर 442 रुपए टोल देना होगा। देवगांव टोल प्लाजा पर अब 60 के बजाए 70, पचवारा में 75 की जगह 85 और लुहारी में 125 की जगह 140 रुपए टोल देना होगा। इसी तरह कानपुर सागर नेशनल हाइवे पर ऊजरा में अब 30 की जगह 35 और मुंगवारी में भी 30 की जगह 35 रुपए टोल देना होगा।
टैक्स की नई दरें सॉफ्टवेयर में अपडेट कर दी गई है। जो 1 अप्रेल से लागू हो जाएगी। नई दरे लागू होने पर खजुराहो से झांसी के बीच अब कार से सफर करने पर लगने वाले 260 रुपए के टोल की राशि 295 रुपए भुगतान करना होगी। वहीं 24 घंटे के अंदर वापसी आने पर 442 रुपए टोल देना होगा। देवगांव टोल प्लाजा पर अब 60 के बजाए 70, पचवारा में 75 की जगह 85 और लुहारी में 125 की जगह 140 रुपए टोल देना होगा। इसी तरह कानपुर सागर नेशनल हाइवे पर ऊजरा में अब 30 की जगह 35 और मुंगवारी में भी 30 की जगह 35 रुपए टोल देना होगा।
लुहारी टोल सबसे महंगा
पचवारा टोल प्लाजा पर एक तरफ से जाने वाले वाहनों को इस तरह पैसे खर्च करने पड़ेंगे। हल्के एवं मिनी वाहन के लिए 135 रूपए, बस और ट्रक के लिए 285 रूपए, तीन धुरी के वाहनों के लिए 310 रूपए, भारी वाहनों के लिए 445 रूपए, बड़े आकार के भारी वाहनों के लिए 540 रूपए लगेंगे। ये दरें सिर्फ पचवारा टोल प्लाजा से एक बार गुजरने की हैं। यदि आप 24 घंटे के भीतर इसी टोल से गुजरेंगे तो आपको दोबारा में आधा पैसा देना पड़ेगा। इसी तरह देवगांव में हल्के एवं मिनी वाहन के लिए 115 रुपए, बस ट्रक के लिए 240, तीन धुरी वाले वाहनों को 265 और भारी वाहनों के लिए 380 व अति भारी वाहन का 460 रुपए टोल लगेगा। लुहारी में हल्के वाहन के लिए 225, बस ट्रक के 475,थ्री एक्सेल वाहन के लिए 515, भारी वाहन के लिए 745 और ओवर साइज वाहनों के लिए 905 रुपए टोल देना होगा।
पचवारा टोल प्लाजा पर एक तरफ से जाने वाले वाहनों को इस तरह पैसे खर्च करने पड़ेंगे। हल्के एवं मिनी वाहन के लिए 135 रूपए, बस और ट्रक के लिए 285 रूपए, तीन धुरी के वाहनों के लिए 310 रूपए, भारी वाहनों के लिए 445 रूपए, बड़े आकार के भारी वाहनों के लिए 540 रूपए लगेंगे। ये दरें सिर्फ पचवारा टोल प्लाजा से एक बार गुजरने की हैं। यदि आप 24 घंटे के भीतर इसी टोल से गुजरेंगे तो आपको दोबारा में आधा पैसा देना पड़ेगा। इसी तरह देवगांव में हल्के एवं मिनी वाहन के लिए 115 रुपए, बस ट्रक के लिए 240, तीन धुरी वाले वाहनों को 265 और भारी वाहनों के लिए 380 व अति भारी वाहन का 460 रुपए टोल लगेगा। लुहारी में हल्के वाहन के लिए 225, बस ट्रक के 475,थ्री एक्सेल वाहन के लिए 515, भारी वाहन के लिए 745 और ओवर साइज वाहनों के लिए 905 रुपए टोल देना होगा।
इन्हें नहीं लगेगा कोई टोल
दरअसल, 2010 तक सिर्फ 9 श्रेणी के लोगों को टोल टैक्स से छूट देने का प्रावधान था। इन श्रेणियों में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सांसद, विधायक, केंद्र और राज्य सरकार के कुछ अधिकारी, शव वाहन, एंबुलेंस, अग्निशमन सेवा, सेना और पुलिस के वाहन शामिल थे। मगर अब छूट की श्रेणी वाले लोगों की संख्या 25 कर दी गई है। इस तरह 10 साल में नई श्रेणी बढ़ा दी गई हैं। इनमें हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट के जज, मैजिस्ट्रेट, गैजेटेड अधिकारी, सैन्य पदक विजेता, अर्धसैनिक बल और पुलिस और वर्दी में केंद्रीय और राज्य सशस्त्र बल, सेना के अधिकारी शामिल हैं।
फैक्ट फाइल
अभी ये है शुल्क की स्थिति
पुरानी दरें नई दरें
लुहारी 125 140
पचवारा 75 85
देवगांव 60 70
योग 260 315 इनका कहना है
महंगाई इंडेक्स के आधार पर पूरे देश में टोल शुल्क का वित्तीय वर्ष में रिव्यू होता है। रिव्यू के आधार पर नई दरें लागू की गई है। शुक्रवार से सभी टोल प्लाजा पर नई दरों पर टोल लगेगा। सभी को सूचित करने के लिए विज्ञापन भी प्रकाशित किए गए हैं।
पीएल चौधरी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआइ