scriptप्रेम विवाह करने के बाद राखी पर घर पहुंची लड़की, जानिेए फिर क्या किया परिजन ने | Love marriage rakshabandhan girl parents imprisonment | Patrika News

प्रेम विवाह करने के बाद राखी पर घर पहुंची लड़की, जानिेए फिर क्या किया परिजन ने

locationछतरपुरPublished: Sep 08, 2018 11:16:30 am

Submitted by:

rafi ahmad Siddqui

– एसडीएम ने लड़के की शिकायत पर युवती को कोर्ट में पेश करने दिया आदेश- परिजन पर प्रेमी पति ने लगाया पत्नी को बंधक बनाने का आरोप

Love marriage rakshabandhan girl parents imprisonment

Love marriage rakshabandhan girl parents imprisonment

छतरपुर। एक युवक से अपने परिजनों की इच्छा के बिना प्रेम विवाह करने वाली युवती को रक्षाबंधन पर अपने भाईयों के पास राखी बंधवाने जाना महंगा पड़ गया। युवती को उसके भाईयों सहित परिजनों ने घर में ही बंधक बना लिया है। इससे परेशान युवती के प्रेमी पति ने पुलिस थाना और एसडीएम के यहां शिकायत की। एसडीएम ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि युवती को उसके परिजनों के कब्जे से मुक्त कराकर कोर्ट में पेश करे, लेकिन पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।
बिजावर में रहने वाले उज्जैन निवासी आकाशी देशाई ने पिछले महीने ही 10 जुलाई को बिजावर के खटक्याना मोहल्ला निवासी शिवदयाल नरवरिया की बेटी शीलू से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी। परिजनों की इच्छा के विरुद्ध हुई इस शादी में लड़की की बड़ी बहन शामिल हुई थी। आकाश देशाई ने बिजावर एसडीएम को दिए आवेदन में बताया कि शादी के बाद लड़की के परिजन रिश्ते को मानने के लिए तैयार हो गए थे। इस पर भरोसा करके रक्षाबंधन पर उसकी पत्नी शीलू अपने भाईयों को राखी बांधने के लिए अपने घर चली गई। इस पर परिजनों ने उसे बंधक बना लिया। आकाश का कहना है कि ३ सितंबर को वह पत्नी को लेने उसके घर गया तो परिजनों ने भेजने से इनकार कर दिया और झगड़ा करने लगे। पत्नी से भी उसे नहीं मिलने दिया गया। 5 सितंबर को किसी तरह वह अपनी पत्नी से मिला तो उसने बताया कि पिता औरभाई उसे बंधक बनाकर रखे हैं। न तो किसी से मिलने दे रहे और न ही खाना-पीना दे रहे हैं। उसकी जान संकट में है। इस पर एसडीएम ने बिजावर टीआई को निर्देश दिया कि शीलू नरवरिया को इस तरह से बंधक रखना अपराध है। अत: तुरंत शिवदयाल नरवरिया के खटक्याना मोहल्ला स्थित घर की तलाश लें और अगर वहां शीलू नरवरिया मिले तो उसे तुरंत न्यायालय में पेश करें। एसडीएम ने गुरुवार को यह आदेश जारी किया था, लेकिन चौबीस घंटे बाद भी पुलिस ने लड़की को बरामद नहीं किया। युवक का कहना है कि उसकी पत्नी के साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है। उधर बिजावर पुलिस का कहना है कि मालले की जांच की जा रही है। लड़की के परिजनों का कहना है कि यह शादी जबरन की गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो