छतरपुर शहर में 9 सेंटर
महाअभियान के तहत छतरपुर शहर में जिला चिकित्सालय समेत 9 सेंटरों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। महर्षि स्कूल, बाईपास रोड, वार्ड क्रमांक 3, जिला अदालत, वार्ड क्रमांक 01, 05 और 22 में वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं। इसके अलावा राजनगर क्षेत्र राजनगर व खजुराहो समेत 38 केन्द्र बनाए गए हैं। ईशानगर ब्लॉक में 37 सेंटर, बकस्वाहा इलाके में 12 सेंटर, गौरिहार इलाके में 39 सेंटर, बडामलहारा इलाके में 36 सेंटर, नौगांव इलाके में नौगांव, हरपालपुर, महराजपुर व गढ़ीमलहरा शहरी क्षेत्र समेत 58 सेंटर, सटई इलाके में बिजावर के 7 सेंटर समेत 31 सेंटर और लवकुशनगर इलाके में 32 सेंटर बनाए गए हैं। इन सभी सेंटरों पर कोविशील्ड का डोज लगाया जाएगा।
महाअभियान के तहत छतरपुर शहर में जिला चिकित्सालय समेत 9 सेंटरों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। महर्षि स्कूल, बाईपास रोड, वार्ड क्रमांक 3, जिला अदालत, वार्ड क्रमांक 01, 05 और 22 में वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं। इसके अलावा राजनगर क्षेत्र राजनगर व खजुराहो समेत 38 केन्द्र बनाए गए हैं। ईशानगर ब्लॉक में 37 सेंटर, बकस्वाहा इलाके में 12 सेंटर, गौरिहार इलाके में 39 सेंटर, बडामलहारा इलाके में 36 सेंटर, नौगांव इलाके में नौगांव, हरपालपुर, महराजपुर व गढ़ीमलहरा शहरी क्षेत्र समेत 58 सेंटर, सटई इलाके में बिजावर के 7 सेंटर समेत 31 सेंटर और लवकुशनगर इलाके में 32 सेंटर बनाए गए हैं। इन सभी सेंटरों पर कोविशील्ड का डोज लगाया जाएगा।
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए बूस्टर डोज जरूरी
डॉ. प्रजापति का कहना है कि बूस्टर डोज टीके की एक अतिरिक्त खुराक है, जो किसी ऐसे व्यक्ति में सुरक्षात्मक प्रतिरक्षा को लम्बा करने में मदद कर सकता है जिसने पहली बार में पूरी तरह से प्रतिक्रिया दी थी। बूस्टर डोज की सिफारिश इसलिए की जा रही है क्योंकि यह देखा गया है कि दोनों वैक्सीन लेने के बाद भी लोगों में समय के साथ उनका असर कम हो रहा था यानी उनमें, जो प्रतिरक्षा विकसित हुई थी, वो समय के साथ कम हो जाती है। इसलिए प्रतिरक्षा सिस्टम को मजबूत करने के लिए बूस्टर डोज उपयोगी है।
डॉ. प्रजापति का कहना है कि बूस्टर डोज टीके की एक अतिरिक्त खुराक है, जो किसी ऐसे व्यक्ति में सुरक्षात्मक प्रतिरक्षा को लम्बा करने में मदद कर सकता है जिसने पहली बार में पूरी तरह से प्रतिक्रिया दी थी। बूस्टर डोज की सिफारिश इसलिए की जा रही है क्योंकि यह देखा गया है कि दोनों वैक्सीन लेने के बाद भी लोगों में समय के साथ उनका असर कम हो रहा था यानी उनमें, जो प्रतिरक्षा विकसित हुई थी, वो समय के साथ कम हो जाती है। इसलिए प्रतिरक्षा सिस्टम को मजबूत करने के लिए बूस्टर डोज उपयोगी है।
फैक्ट फाइल
कुल वैक्सीन- 27 लाख
पहला डोज- 13.57 लाख
दूसरा डोज-13.01 लाख
प्रीकॉशन डोज-45528 फैक्ट फाइल
15 से 17 आयु- 1.71 लाख
18 से 44 आयु- 16 लाख
45 से 60 आयु- 5.18 लाख
60 प्लस आयु- 3.41
कुल वैक्सीन- 27 लाख
पहला डोज- 13.57 लाख
दूसरा डोज-13.01 लाख
प्रीकॉशन डोज-45528 फैक्ट फाइल
15 से 17 आयु- 1.71 लाख
18 से 44 आयु- 16 लाख
45 से 60 आयु- 5.18 लाख
60 प्लस आयु- 3.41