छतरपुर

सौ फीसदी दोनों डोज लगवाने वाली प्रदेश की पहली नगर पालिका बनीं महाराजपुर

महाराजपुर एवं खजुराहो में 100 प्रतिशत दूसरा डोज लगाजिले की तीन नगरपरिषद एक नगरपालिका क्षेत्र में हुआ शत-प्रतिशत टीकाकरण

छतरपुरNov 29, 2021 / 10:45 pm

Dharmendra Singh

महाराजपुर एवं खजुराहो में 100 प्रतिशत दूसरा डोज लगा


छतरपुर। कोविड संक्रमण से बचाव के लिए जिले में जारी वैक्सीनेशन अभियान में सोमवार को एक और सफलता हासिल हुई है।
छतरपुर जिले की नगरपालिका महाराजपुर और नगरपरिषद खजुराहो में सोमवार को कोविड से बचाव के दूसरे डोज का 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। महाराजपुर नगरपालिका में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 16 हजार 309 लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लगाकर प्रदेश की पहली शत प्रतिशत वैक्सीनेशन वाली नगरपालिका बन गई है। इसके साथ ही सोमवार को ही खजुराहो नगरपरिषद में 15 हजार 815 लोगों जिनका सेकंड ड्यू डोज ड्यू लगाकर शतप्रतिशत दूसरा टीका लगा लिया गया है।
गौरतलब है कि छतरपुर जिले में अबतक गढ़ीमलहरा और हरपालपुर, महाराजपुर, खजुराहो नगरीय क्षेत्र में पात्र लोगों को कोविड का दूसरा डोज लगाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण होने की उपलब्धि हासिल की गई। प्रदेश में छतरपुर जिला एक मात्र ऐसा जिला है जिसकी एक नगरपालिका और तीन नगरपरिषदों में कोविड से बचाव के लिए पात्र शत-प्रतिशत लोगों का कोविड टीकाकरण पूरा कर लिया गया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.