scriptVIDEO एक महिला का ऑपरेशन कराने अस्पताल आई थी आशा कार्यकर्ता, जानिए फिर क्या हुआ | Manglasutra and two thousand rupees thieves from the bag | Patrika News

VIDEO एक महिला का ऑपरेशन कराने अस्पताल आई थी आशा कार्यकर्ता, जानिए फिर क्या हुआ

locationछतरपुरPublished: Mar 13, 2018 04:20:19 pm

Submitted by:

Samved Jain

बैग से मंगलसूत्र और दो हजार रुपए चोरों ने किए पार

Manglasutra and two thousand rupees thieves from the bag

Manglasutra and two thousand rupees thieves from the bag

छतरपुर.जिला अस्पताल में सोमवार को सुबह ११ बजे आशा कार्यकर्ता के बैग में रखे दो हजार रुपए और मंगलसूत्र अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गए। जब तक महिला कुछ समझती चोर मौके से फरार हो गए। घटना घटना की शिकायत महिला ने कोतवाली में की है।

जानकारी के अनुसार चंद्रनगर थाना के ग्राम धमना में पदस्थ आशा कार्यकर्ता नीलम पाठक (३० ) पति बलराम पाठक गांव की एक महिला का ऑपरेशन कराने जिला अस्पताल आई थी। सुबह ११ बजे उसने महिला का पर्चा बनाने लाइन में लगी हुई थी। तभी उसके बैग से अज्ञात चोर ने दो हजार रुपए व मंगलसूत्र चुरा कर भाग गया।
जब महिला ने पर्चा बनवाकर पैसे देने लगी तो उसने देखा कि उसक बैग से दो हजार रुपए व मंगलसूत्र नहीं है। जिस पर उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। जहां भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं चोरी की घटना के बाद महिला ने कोतवाली पहुंचकर चोरी की शिकायत की है। यदि पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो शायद चोरों का पता चल सकता है।
जेसीबी से खुदाई कर रहे युवक को लगा करंट
छतरपुर ञ्च पत्रिका. सिविल लाइन थाना अंतर्गत छुई खदान पर खुदाई कर रहे युवक को जेसीबी में जोरदार करंट लग गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। जिससे कारण वह बोल नहीं पा रहा था। जब अन्य मजदूरों ने देखा कि ड्राईवर बेहोश पड़ा हुआ है। तो वहां पर मौजूद मजदूर उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर आए। लेकिन उसकी हालत इतनी गंभीर थी कि उसे कई घंटो तक होश नहीं आया है और बोलने में भी असमर्थ रहा। डाक्टरों द्वारा उसका इलाज ट्रोमा वार्ड में किया जा रहा है।

संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की मौत
बड़ामलहरा ञ्च पत्रिका. सोमवार की सुबह एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिजन उसे गंभीर हालत में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार हरी (३०) पिता करीकिशन कुशवाहा निवासी गुरइया थाना छतरपुर स्थानीय ओमनगर कॉलौनी में रहकर मजदूरी करता था। सोमवार की सुबह साढे 8 बजे अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। तभी परिजन उसे तत्काल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉ. सुरेंद्र शर्मा ने उसे मृत बताया। सूचना पर पुलिस ने पोष्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। मर्ग कायम करने के बाद पुलिस संदिग्ध मौत का कारण पता करने में लग गई।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बर्खास्त
छतरपुर. एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय बिजावर के परियोजना अधिकारी राजकुमार बागरी ने आंगनबाड़ी केंद्र टपरियन पुरवा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किरण पांडे व नगर परिषद सटई के वार्ड क्रमांक 8 के आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका दीपमाला जाटव को कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर पद से बर्खास्त कर दिया है। उन्होंने बताया कि ये कार्यकर्ता एवं सहायिका को पूर्व में कई बार आंगनबाड़ी केंद्रों का सुचारू रूप से संचालन करने एवं केंद्र के पदस्थी ग्राम में निवास बनाकर रहने के निर्देश दिए गए थे लेकिन कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा इस कार्य में लापरवाही बरती गई। जिससे ग्राम वासियों को आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित योजनाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। ऐसे में संबंधित को पद से पृथक करने की कार्रवाई की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो