scriptप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर हुए कई कार्यक्रम सांसद ने अस्पताल में लगाई झाडू | Many programs MPs sweep in hospital on Prime Minister Narendra Modi's | Patrika News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर हुए कई कार्यक्रम सांसद ने अस्पताल में लगाई झाडू

locationछतरपुरPublished: Sep 18, 2019 01:46:01 am

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत मंगलवार को जिला अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की। उसके बाद मरीजों को फल वितरित किए गए और एक्सीलेंस स्कूल में पौधारोपण किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर हुए कई कार्यक्रम सांसद ने अस्पताल में लगाई झाडू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर हुए कई कार्यक्रम सांसद ने अस्पताल में लगाई झाडू

छतरपुर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत मंगलवार को जिला अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की। उसके बाद मरीजों को फल वितरित किए गए और एक्सीलेंस स्कूल में पौधारोपण किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष मलखान सिंह, पूर्व मंत्री ललिता यादव, नगरपालिका की अध्यक्ष अर्चना सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, जिला महामंत्री जयराम चतुर्वेदी एवं महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष द्रोपती कुशवाहा एवं नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक खरे, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष छवि लाल पटेल, कार्यक्रम के संयोजक गिरजा पाटकर उपस्थित रहे।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरविंद बुंदेला ने बताया कि सांसद वीरेंद्र कुमार ने जिला अस्पताल में पहुंचकर मरीजों का हाल जाना एवं हॉस्पिटल में भर्ती सभी मरीजों को फल वितरित किए तथा जिला हॉस्पिटल में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छ भारत का संदेश दिया। एवं एक्सीलेंस स्कूल मे स्कूली बच्चों से मिले एवं पॉलिथीन प्लास्टिक एवं प्लास्टिक से बने बर्तनों मैं खाद्य सामग्री उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई तथा एक्सीलेंस के प्राचार्य वीपीएन चंसौरिया के आग्रह पर बच्चों को धूप में प्रार्थना न करना पड़े, इसलिए परिसर में छाया के लिए शेड निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की घोषणा की तथा स्कूल में बनी नक्षत्र वाटिका में सभी के द्वारा पौधारोपण किया गया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि धीरेंद्र नायक, विनोद टिकरिया, विवेक उप्पल, दिग्विजय त्रिपाठी, महिला मोर्चा की सीता सिंह, मनीष खटीक, सुरेंद्र तोमर, दीपक यादव, बसंत पाठक, उर्मिला साहू, भागीरथ पटेल, सुनील वर्मा, रूपेश अवस्थी वेद प्रकाश शुक्ला मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो