जानकारी के मुताबिक जिले के ईशानगर थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले ग्राम बंधी के रहने वाले 74 वर्षीय गोकुल पुत्र रम्मू रैकवार और उसकी पत्नी 65 वर्षीय रामादेवी रैकवार अपने घर में सो रहे थे। रात करीब 11 बजे चार अज्ञात नकाबपोश बदमाश घर में दाखिल हुए। आहट सुनकर जागे दंपत्ति को बदमाशों ने बुरी तरह पीट दिया। घायलों की मानें तो बदमाशों ने उन्हें डंडे से पीटा है। गोकुल की पत्नी रामादेेवी ने जब चिल्लाना शुरु किया तो अन्य परिजन और आसपास के लोग भी जाग गए, जिस पर बदमाशों ने भागना शुरु कर दिया।
यह भी पढ़ें- अब पर्यटन भी हुआ महंगा : हर स्मारक देखने के लिए चुकाना होगा अलग शुल्क, टिकिट की कीमतें हुई दोगुनी
एक ही अस्पताल में चल रहा बुजुर्ग दंपत्ति और बदमाश का इलाज
इस दौरान ग्रामीणों ने एक हमलावर को दबोच लिया, जबकि उसके तीन अन्य साथी भागने में कामयाब हो गए। ग्रामीणों ने पकड़े गए आरोपी को पहले तो पीटा और बाद में उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि, वो और उसके साथी लूट की नियत से घर में घुसे थे, लेकिन घटना को अंजाम देने से पहले वृद्ध दंपत्ति जाग गए और फिर उन्होंने हमला कर दिया। घायल वृद्ध दंपत्ति और पकड़े गए बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी गई है। पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश में जुट गई है।