scriptMatrimonial message plate being put in place of number plate in vehicl | वाहनों में नंबर प्लेट के स्थान पर लगाई जा रही वैवाहिक संदेश की प्लेट | Patrika News

वाहनों में नंबर प्लेट के स्थान पर लगाई जा रही वैवाहिक संदेश की प्लेट

locationछतरपुरPublished: Feb 11, 2023 05:53:15 pm

Submitted by:

Unnat Pachauri

नए ट्रेंड के चलते आरटीओ के नियम का किया जा रहा उल्लंघन

वाहनों में नंबर प्लेट के स्थान पर लगाई जा रही वैवाहिक संदेश की प्लेट
वाहनों में नंबर प्लेट के स्थान पर लगाई जा रही वैवाहिक संदेश की प्लेट
छतरपुर. शासकीय सेवकों और जनप्रतिनिधियों द्वारा खुलेआम परिवहन नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है साथ अब एक नया ट्रेंड चलने लगा हैं जिसमें शादी के दौरान वाहनों में नम्बर प्लेट के स्थान पर दुल्हा और दुल्हन का नाम लिखे जा रहे हैं। इससे लोग नियमों का उल्लंघन करने से नहीं चूक रहे हैं। हालाकि यह प्लेटें रात में बारात के दौरान और बिदाई के दौरान ही दिखाई दे रही है। जिससे पुलिस भी इसको देख नजरअंदाज कर रही है।
जानकारी के अनुसार शासकीय सेवकों और जनप्रतिनिधियों द्वारा खुलेआम यातायात और परिवहन नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। उनके चार पहिया वाहनों की नंबर प्लेट पर गाड़ी का पंजीयन नंबर तो छोटा, परंतु रौव दिखाने के लिए नंबर प्लेट पर पद का नाम इतने बड़े-बड़े अक्षरों में लिख लिया है कि नंबर दिखाई ही नहीं देते। विशेष कर सत्ता पक्ष पार्टी के पदाधिकारी इस तरह का रौव दिखाने से नहीं चूक रहे हैं। वाहन का पंजीयन भले ही किसी के नाम का हो, लेकिन वाहन पर उस व्यक्ति के पद नाम की प्लेट लगी दिखाई देती है। इसी तरह शादियों के सीजन में बारात जाने और बिदाई के दौरान कार के आगे नम्बर प्लेट के स्थान में दुल्हन और दुल्हे का नाम की प्लेट लगाई जा रही है। इससे लोग अपना नया ट्रैंड मान रहे हैं। लेकिन वाहनों में नम्बर प्लेट के स्थान में कुछ भी और लगाना यातायात और परिवहन विभाग के नियमों का उल्लघंन हैं। लेकिन इसके बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं। बीते दिनों शहर के हनुमान टौरिया तिराहा पर स्थित शादी घर से बिदाई के दौरान नम्बर प्लेट के स्थान में दुल्हन और दुल्हे का नाम की प्लेट नगाई गई थी। इसी तरह सागर रोड खेल ग्रामी के पास, पन्ना रोड स्थित एक होटल में भी इसी तरह की कार में दुल्हन और दुल्हे का नाम की प्लेट लगाई। इसके साथ ही आए दिन इस तरह से नियमों की अनदेखी की जा रही है। इन वाहनों को बारात और बिदाई के दौरान उपयोग में लाने से पुलिस भी कार्रवाई करने से बच रही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.