scriptमयूर नृत्य व फूलों की होली की रही धूम | Mayur dance and Holi of flowers celebrated | Patrika News

मयूर नृत्य व फूलों की होली की रही धूम

locationछतरपुरPublished: Sep 19, 2019 01:53:18 am

मां अन्नपूर्णा मेला जलविहार में हुए आयोजन

मयूर नृत्य व फूलों की होली की रही धूम

मयूर नृत्य व फूलों की होली की रही धूम,मयूर नृत्य व फूलों की होली की रही धूम,मयूर नृत्य व फूलों की होली की रही धूम


छतरपुर. श्रावण द्वादषी मां अन्नपूर्णा मेला जलबिहार महोत्सव की आठवीं शाम में मयूर नृत्य एवं फू लों की होली ने समां बांधे रखा। वृन्दावन से आए कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। जिससे मेला प्रांगण में वृन्दावन धाम जैसी अनुभूति हुई। भक्ति के रस मेें सरावोर श्रद्धालु झूमकर नाचे। सजीव राधा-कृष्ण के साथ फू लों की होली ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर गंगा विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक एवं दीनदयाल शोध संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. भरत पाठक मुख्य अतिथि थे। वृक्ष मित्र राजेश अग्रवाल ने अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वच्छता अभियान की ब्राण्ड एम्बेसडर डॉ. नंदिता पाठक, पूर्व राज्यमंत्री ललिता यादव, समाजसेवी उर्मिला साहू, युवा उद्योगपति शशांक गुप्ता, जयनारायण अग्रवाल मौजूद रहे।
सितंबर को स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

जलबिहार महोत्सव समिति के महासचिव दिलीप सेन ने बताया कि दस दिवसीय मेला महोत्सव में मंचीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. भरत पाठक ने कहा कि मेला में कई संस्कृतियों का मिलन होता है। जलबिहार उत्सव को सभी महोत्सव के रूप में मना रहे हैं।
अति विशिष्ट अतिथि डॉ. नंदिता पाठक ने कहा कि मां अन्नपूर्णा के सुन्दर दरबार में हमारा आना तभी सार्थक एवं सफ ल होगा जब हम यह संकल्प लें कि हमारे पड़ोस में और हमसे परिचित कोई व्यक्ति भूखा न सोये, क्योंकि मां अन्नपूर्णा अन्य की देवी हैं और उसके भक्त का यह दायित्व है। डॉ. नंदिता पाठक ने कहा कि मेला जलबिहार का महत्व इसलिए अधिक है क्योंकि जलबिहार में भगवान सज-धज कर सभी को दर्शन देते हैं। उसी तरह हम सभी को तन की सुन्दरता के साथ-साथ मन भी निर्मल और भक्तिभाव पूर्ण रखना चाहिए, तभी ईश्वर दर्शन सार्थक सिद्ध होंगे।
डॉ. राजेश अग्रवाल ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण बचाने एवं वृक्ष लगाने का संकल्प लेना चाहिए। मेरा जीवन अब सिर्फ वृक्ष लगाने एवं संरक्षण में ही व्यतीत होगा। पूर्व मंत्री ललिता यादव ने कहा कि मां अन्नपूर्णा मेला हमारी ऐतिहासिक धरोहर है, जिसकी प्रसिद्धी सम्पूर्ण बुन्देलखंड में है। समाजसेविका उर्मिला साहू ने कहा कि मेला उत्साह का प्रतीक हैं। इस आपाधापी के जीवन में कुछ पल निकालकर हमें धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेना चाहिए। स्वागत भाषण मेला संयोजक प्रवीण गुप्त ने दिया एवं आभार प्रभात अग्रवाल ने जताया। संचालन समिति उपाध्यक्ष सौरभ तिवारी ने किया। इसके पूर्व समिति के अध्यक्ष राकेश कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, केतन अवस्थी, बब्बू पिपरसानियां, जयदीप बृजपुरिया, राघवेन्द्र कुशवाहा, लखन रैकवार, अंकित दुबे, नारायण मिश्रा, विक्की वाजपेयी, आशू शर्मा, हर्ष शुक्ला, आकाश अवस्थी, अनुज अवस्थी, रानू पंसारी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मंचासीन अतिथियों को मेला समिति के संरक्षक सदस्य देवकीनंदन मिश्रा, राजेश रूसिया, दयाशंकर अवस्थी, रवि शुक्ला, रामशंकर अवस्थी, रवि शुक्ला, राजेन्द्र नीखरा ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।
बच्चे देंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां
महोत्सव की आखरी दिवस मां अन्नपूर्णा के दरबार में गुरुवार को दोपहर 12 बजे से कन्या भोज का आयोजन किया जा रहा है। तत्पषात रात्रि में मंच के माध्यम से 19
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो