स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण, नो पॉलिथीन यूज का संदेश देती हुई साइकिल रैली शुक्रवार सुबह 8 बजे देरी तिराहे से प्रारंभ हुई औऱ विजाबर नाका, आकाशवाणी तिराहा, पत्रकार चौक, चौक बाजार, महल रोड, पुलिस लाइन, पन्ना नाका से होती हुई छत्रसाल चौराहे पर पहुंची। इस दौरान रास्ते में मिलने वाले लोगों को पर्यावरण संरक्षण का सार्थक संदेश दिया गया। रैली का छत्रसाल चौक पर समापन किया गया। महर्षि स्कूल के प्राचार्य सीके शर्मा ने इस इवेंट की अगुआई की, तो वही विद्यालय खेल शिक्षक पी के दुबे, सुधीर सेन, श्रवण मिश्रा, आलोक दीक्षित, राविन्द्र खरे, ओ पी सेन, इंद्रकुमार गौतम, संदीप रैकवार, हरदयाल कुशवाहा, आशीष वाजपेयी, कुलदीप खरे, अमित गुप्ता, इंद्रेश चतुर्वेदी, मनोज श्रीवास्तव, प्रमोद शर्मा के साथ साथ छात्रों के रूप में देव पृथ्वीराज सिंह बुंदेला, निशांत यादव, राज बुंदेला, अनुज यादव, अंश दीक्षित, अमन पांडे, प्रदीप पटेल, शिवम कछवाहा, करन सिंह ने हिस्सा लिया।
67 वें स्थापना दिवस पर आयोजित साइक्लोथॉन की अगुवाई 60 वर्षीय सीके शर्मा ने की। शर्मा साइकिल राइडर है, जो ऑडिक्स इंडिया की ओर से पूर्व में तीन बार 200 किमी, एक बार 300 किमी व 400 किमी एवं 600 किमी साइकिल चलाकर उम्र को दरकिनार करते हुए अपने हौसले और जज़्बे से नवयुवकों के लिए प्रेरणास्रोत बन चुके है। अभी हाल ही में वो पर्यावरण संरक्षण एवं नो पॉलीथीन यूज़ के संदेश के साथ लगातार 51 घंटे में 650 किमी छतरपुर से दमोह, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना और पन्ना से होते हुए छतरपुर तक साइकिलिंग करके लौटे है। अब 750 किमी और 1250 किमी की साइकिलिंग का उन्होंने लक्ष्य बनाया है।