राज्यमंत्री ने सड़क एवं पुलिस निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
11 नवीन पुल का किया भूमिपूजन

छतरपुर। जिले के विभिन्न मार्गो पर उच्च स्तरीय सड़क व पुल निर्माण प्रोटेक्शन कार्य के लिए ८७७ करोड़ ५० लाख ६६ हजार रुपए की स्वीकृत हुई है। जिसकी राज्यमंत्री ने भूमिपूजन कर शिलान्यास किया। प्रदेश शासन की राज्यमंत्री ललिता यादव ने आज कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग कार्यालय के परिसर में विभिन्न सड़क एवं पुल निर्माण कार्य की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अधोसंरचना निर्माण में उल्लेेखनीय कार्य किया जा रहा है। अत्याधुनिक नेशनल हाइवे और टू व फोर लेन का निर्माण इसी का नतीजा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है। कार्यक्रम के अवसर पर नपाध्यक्ष अर्चना सिंह, एडीएम डी.के. मौर्य, एसडीएम रमेश पाण्डेय, ईई प्रमोद श्रीवास्तव, एसडीओ आर.एस. शुक्ला सहित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और ठेकेदार उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थितजनों ने गुना में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से देखा। चार विधानसभा क्षेत्र में 10 सड़क निर्माण पर 267 करोड़ रूपए से अधिक राशि प्रावधानित जिले की बिजावर, बड़ामलहरा, छतरपुर और महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में 10 सड़क निर्माण कार्य करवाए जाएंगे। इन पर 267 करोड़ 10 लाख 44 हजार रूपए की लागत आएगी और 59 किलोमीटर से अधिक पर सड़क निर्माण होगा। इनमें बिजावर विधानसभा क्षेत्र के 3 सड़क निर्माण के लिए 13 करोड़ 67 लाख 68 हजार, छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के 3 सड़कों के निर्माण पर 47 करोड़ 70 लाख 77 हजार और बड़ामलहरा और महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में 2-2 सड़क निर्माण पर क्रमश: 54 करोड़ 44 लाख 99 हजार और 28 करोड़ 10 लाख रूपए की राशि प्रावधानित की गई है।
छतरपुर जिले के 11 विभिन्न मार्ग पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण, पहुंच मार्ग एवं प्रोटेक्शन कार्य के लिए 877 करोड़ 50 लाख 66 हजार रूपए की राशि खर्च की जाएगी। कुल मिलाकर इन नवनिर्मित पुलों की लम्बाई 1854 मीटर होगी। सर्वाधिक लंबाई और लागत पुल का निर्माण नौगांव-बल्देवगढ़ मार्ग के 38/4 में धसान नदी पर 550 लम्बाई मीटर का उच्च स्तरीय पुल बनेगा, जिसकी लागत 187 करोड़ 90 लाख 84 हजार रूपए आएगी। इसके बाद चौका, ईशानगर, पचेर मार्ग में धसान नदी के पचेर घाट किलोमीटर 21/6 पर उच्च स्तरीय पुल, पहुंच मार्ग कार्य और सुरक्षा कार्य निर्माण 400 मीटर लम्बाई के कार्य पर 216 करोड़ 80 लाख 50 हजार रूपए प्रावधानित हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Chhatarpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज