scriptबांसवाड़ा में जरूरतमंदों को मिलेगा पांच रुपए में नाश्ता और आठ में भोजन | Needy will get breakfast in Five rupees and lunch in eight rs in Banswara | Patrika News

बांसवाड़ा में जरूरतमंदों को मिलेगा पांच रुपए में नाश्ता और आठ में भोजन

locationछतरपुरPublished: Feb 07, 2017 09:56:00 pm

Submitted by:

Ashish vajpayee

बांसवाड़ा नगर परिषद क्षेत्र में आज से शुरू होगी अन्नपूर्णा रसोई योजना

Needy will get breakfast in Five rupees and lunch

Needy will get breakfast in Five rupees and lunch in eight rs in Banswara

मुख्यमंत्री की ओर से शुरू की गई अन्नपूर्णा रसोई योजना का आगाज शहर में बुधवार से होगा। इसके लिए स्वायत्त शासन विभाग की ओर से चार वैेन बांसवाड़ा परिषद को उपलब्ध कराए जाएंगे।

आयुक्त पी के भापोर ने बताया कि बुधवार सुबह नौ बजे पुराना बस स्टेण्ड जलदाय विभाग के पास से इस योजना का शुभारंभ पंचायती राज राज्यमंत्री धनसिंह रावत और सभापति मंजूबाला पुरोहित के सानिध्य में होगा। यहां हर रोज सुबह पांच रुपए में नाश्ता और आठ रुपए में पोष्टिक भोजन दोपहर व रात को उपलब्ध कराया जाएगा। इसका लाभ सभी ले सकते हैं।
नाश्तें में पोहा, मसाला उपमा, सेवईया, इडली-सांभर, लपसी, ज्वार, खिचड़ी, बाजरा खिचड़ी, गेहूं खिचड़ी, दाल-पकवान, बे्रड-रोटी, उपमा और भोजन में दाल-चावल, पुलाव, कड़ी चावल, मसाला खिचड़ी, दाल-चुरमा, दाल ढोकली, मक्का खिचड़ी, चावल खिचड़ी, मक्का ढोकला-दाल, बेसन गोटा-पुलाव व दाल रोटी मिलेगी। नाश्ता हर रोज सुबह आठ से साढ़े दस और भोजन सुबह साढ़े 11 से ढाई बजे व शाम को सात से रात साढ़े नौ बजे तक दिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो